बिलासपुर। Bilaspur Railway News: पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की आनलाइन बैठक आयोजित की गई। सहायक मंडल इंजीनियर एसके मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान जब- जब बैठक होती है उसमें उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजभाषा नीति के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा गया। कोरोना की वजह से रेलवे में जरुरी बैठक से लेकर परिचर्चा गूगल मीट के माध्यम से हो रही है। इसके पीछे उद्देश्य केवल इतना है कि इस तरह की परंपरा बंद न हो और कार्यों में कमी न आए।
इसीलिए समय- समय पर इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रधान कार्यालय से विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह, प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले एवं पेंड्रारोड स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस दौरान सबसे पहले जनवरी से मार्च तक तिमाही अवधि में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की संयुक्त समीक्षा की गई।
इस मौके पर वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने राजभाषा के कार्यान्वयन से संबंधित छोटी - छोटी बातों की तरफ उपस्थित सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने कहा कि पत्राचार में लक्ष्य के अनुरुप कार्य करें एवं सभी कार्यालय में रखे रजिस्टर के शीर्ष, नाम/सूचना बोर्ड, आलमारियों में अंकन एवं मोहरे शतप्रतिशत द्विभाषी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
अध्यक्ष ने सदस्यों को राजभाषा की सभी बैठकों में उपस्थित रहने एवं राजभाषा नीति के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। इस तरह के प्रयासों से दूसरे कर्मचारी भी प्रेरित होंगे और कामकाज के दौरान राजभाषा का प्रयोग करेंगे।