बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
विधवा-विधुर, तलाकशुदा, मांगलिक, निःशक्तजनों और अधिक उम्र के अविवाहित महिला-पुरुषों ने अपने एकाकी जीवन में रंग भरने परिचय दिया। इस अवसर पर जहां कुछ जोड़ियां बनी वहीं कुछ की बातें आगे बढ़ी।
रविवार को सद्भावना सर्व वैश्य समाज की ओर से विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन पल्लव भवन में हुआ। इसमें अलग-अलग राज्यों से आए 12 विभिन्न वैश्य समुदाय के प्रतिभागी, सृजन एवं समाज सेवी शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजनों को शासन स्तर पर भी पहल करने अनुदान देने तथा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। महापौर किशोर राय ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के लिए मील का पत्थर है। कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सद्भावना का यह कार्यक्रम समाज को दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं समाज में अपनी विशिष्टता दर्शाता है। केंद्रीय अध्यक्ष रामदास अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, बसंत गुप्ता, वीर कुमार जैन, कान्हा अग्रवाल ने भी अपनी बातें रखते हुए इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। सद्भावना के संयोजक राजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सर्व वैश्य समाज के विशिष्ट वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रतिभागी और उनके परिजनों समेत समाजसेवी व वरिष्ठजनों ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित गिरिधर शर्मा द्वारा विधिवत पूजन के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के साथ ही विधवा-विधुर, तलाकशुदा, मांगलिक, निःशक्त समेत अधिक आयु वर्ग के अविवाहित प्रतिभागियों ने अपने परिजनों के साथ मंच में आकर वैवाहिक रिश्ते तय करने अपना परिचय दिया। वहीं सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय देते हुए रिश्ते के लिए अपनी प्राथमिकताओं को भी रखा। सद्भावना के संयोजक अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष अपनी विधवा बहू के विवाह के संबंध में परिचय प्रदान करते हुए प्रेम लाल केशरवानी ने घोषणा की थी की यदि उनकी बहू का इस मंच के माध्यम से विवाह तय होता है तो वे कन्यादान कर बेटी के रूप में विदाई करेंगे। वहीं जब उनकी बहू का वैवाहिक रिश्ता तय हुआ तो वे अपनी क्षमता अनुसार उस घोषणा को पूरा किया।
आयोजन का तीसरा साल
सद्भावना की ओर से विगत तीन वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। 150 से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिनिधियों का कन्हैया शर्मा, प्रेमलाल केशरवानी का मंच की ओर से शॉल श्रीफल और मोमेंटो के साथ सम्मान किया गया। अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन को संपन्न कराने में विगत तीन माह से टीम के सदस्य कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर खंडेलवाल महिला समिति की प्रदेश पदाधिकारी नमीता खंडेलवाल, गुप्ता समाज से सुधा रुद्र गुप्ता, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज से हरिभगत अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता जैन समाज से अक्षय जैन, केशरवानी समाज से संगीता केशरवानी, डॉ. विनय गुप्ता, विष्णु अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ
परिचय सम्मेलन के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आायोजन किया गया। इसमें उपस्थित प्रतिभागियों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य परिक्षण करवाया। इस आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र गुप्ता, शिवशंकर अग्रवाल, रतन मनी केशरवानी, सतीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विनय गोयल, रविंद्र केशरवानी, राजेश केसरवानी सहित विभिन्न समाज के सामाजिक प्रतिनिधियों का सहयोग रहा। रीना गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।