Island Shifting in Bilaspur: बिलासपुर में देवकीनंदन चौक से शिफ्ट की गई प्रतिमा, अब निर्बाध दौड़ेगा ट्रैफिक
Island Shifting in Bilaspur: पंडित देवकीनंदन दीक्षित की प्रतिमा को भारतमाता आइलैंड के पास किया गया स्थापित।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Mon, 26 Jul 2021 05:53:24 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jul 2021 05:53:24 PM (IST)

बिलासपुर। Island Shifting in Bilaspur: स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के तहत सोमवार की सुबह देवकीनंदन चौक से पंडित देवकीनंदन दीक्षित की प्रतिमा की शिफ्टिंग की गई। इसे भारतमाता आइलैंड के पास स्थापित किया गया है। नगर निगम के अतिक्रमण टीम ने सोमवार की सुबह प्रतिमा शिफ्ट करने का काम पूरा किया। प्रतिमा को भारतमाता आईलैंड में रखा गया है। सहां पर ही प्रतिमा को विधि विधान से स्थापित किया जाएगा।
आइलैंड हटाने व प्रतिमा शिफ्टिंग के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने आसपास के रहवासियों व्यापारियों से पहले से ही इसकी सहमति ले रखी थी। ऐसे में किसी ने भी शिफ्टिंग का विरोध नहीं किया है। मालूम हो कि स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के तहत शहर के 25 आइलैंड हटाया जाए रहे हैं। इसी के तहत देवकीनंदन की प्रतिमा हटाई गई है। वहीं अब आने वाले दिनों मे अन्य प्रमुख चौक में स्थापित प्रतिमाओं व आइलैंड को हटाने का काम किया जाएगा।
आइलैंड हटने के बाद यहां पर ट्रैफिक सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे शहर के यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी। नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टीम को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द आइलैंड हटाने का काम पूरा करें। इसके बाद स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत नए सिस्टम की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी।
अब तक इन आइलैंड को हटाया गया
नगर निगम की टीम ने अब तक शहर के महाराणा प्रताप चौक, मगरपारा चौक, तैबा चौक, भारतीय नगर चौक, राजेंद्र नगर चौक, इंदु चौक, जगमल चौक स्थित थाइलैंड को हटा चुके हैं। आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख चौक में अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक, गांधी चौक के साथ अन्य चौक के आइलैंड को शिफ्ट किया जाएगा।