बिलासपुर। श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में संत लाल साई ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव की शुस्र्आत की। पंडित पूरन शर्मा ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे ध्वजा वंदन से हुई। सुबह 9:45 बजे गौ माता की पूजा अर्चना की गई। सुबह 10:00 बजे श्री झूलेलाल पाठ आरंभ हुआ और 10:30 बजे भजन कीर्तन व आरती की गई।
इन 40 दिनों में जगह-जगह भजन कीर्तन कर झूलेलाल धूनी लगाई जाएगी। मंदिर में भी भक्ति की गंगा बहेगी। कई संत महात्मा, नेता, अभिनेता और भक्त चालिहा उत्सव में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाएंगे। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे आरती, 10:00 बजे झूलेलाल का पाठ, 10:30 बजे प्रसाद वितरण, संध्या 7:00 बजे महाआरती, 7:30 बजे अरदास की जाएगी। प्रसाद वितरण रात्रि 10:00 से 12:00 होगी। इसके साथ भजन कीर्तन झूलेलाल धूनी आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
आखिरी पांच दिन पनजड़ा साहब का आयोजन होगा। चालिहा समापन के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें सजीव झांकी सजाई जाएगी। इन 40 दिनों में संत लाल साई के द्वारा मौन व्रत रखा जाएगा। देव दर्शन के साथ ही भगवान झूलेलाल की अमृतवाणी के द्वारा व्रत खुलेगा। उन्होंने कहा कि सभी भक्तजन नित्य नियम का पालन करें। जो मंदिर नहीं आ सकते, वे घर में ही नितनेम और सिमरन करें।
कार्यक्रम के अंत में कथावाचक दिलीप मोटवानी, पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा, रीवा के पत्रकार लेखराज मोटवानी व विकास मोटवानी का संत लाल सिंह के द्वारा शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया। महोत्सव के शुभारंत के अवसर पर बिलासपुर, चकरभाठा, तिल्दा, रायपुर, नागपुर व रीवा से भक्त पहुंचे।