Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। एशिया कप के क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी खिलाने वाला खाईवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि सट्टा लेदेन के दस्तावेज जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरकंडा पुलिस को बिलासपुर व आस-पास एशिया कप व अन्य क्रिकेट मैच पर खाईवालों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना को टीम गठित कर सट्टा खिलाने वालों की तलाश शुरू की गई। राजकिशोर नगर सरकंडा निवासी सागर चेतवानी ( 22 ) द्वारा खिलाड़ियों को लाईन जोड़कर सट्टा खिलाने की जानकारी मिली। छह सितंबर को पाकिस्तान व बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में आनलाईन सट्टा खिला रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम दबिश देकर घटना स्थल राजकिशोर नगर सरकंडा सागर चेतवानी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 16 मोबाइल, एक लैपटाप, एक टीवी. एक लाइन पेटी, नकदी 2450 रुपये, एक रिकार्डर, एक कैलकुलेटर जब्त किया गया। जिसकी कीमत 84050 रुपये है। इसके अलावा एक करोड़ रुपये की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है।
मोबाइल से आनलाइन लगा रहे दांव
इन दिनों पूरे देशभर में एशिया क्रिक्रेट कप का आयोजन चल रहा है। जिले में सटोरिया सक्रिय हैं। किसी भी जगह घर, दफ्तर या फिर चलते-फिरते मोबाइल एप के माध्यम से दांव लगा रहे हैं। इससे लाखों की कमाई भी हो रही है। मोबाइल से दांव लगाने वालों पर पुलिस की नजर नहीं जा रही है। इससे रोजाना लाखों का खेल हो रहा है। फिलहाल एसीसीयू की टीम सटोरियों पर कार्रवाई करने के लिए अपने सूत्राें को अलर्ट कर दी है। जानकारी मिलते ही टीम छापामार कार्रवाई कर रही है।