Khutaghat Dam in Bilaspur: किसानों को नहीं होगी पानी की समस्या, खूंटाबांध है लबालब
Khutaghat Dam in Bilaspur: नदी के बजाय खेतों की सिंचाई के लिए बांयी तट नहर में छोड़ा गया है पानी।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Mon, 16 Aug 2021 06:20:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Aug 2021 06:20:19 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Khutaghat Dam in Bilaspur: खूंटाघाट बांध इस बार पहले से ही लबालब हो गया है। इसके चलते किसानों को खेतों की सिंचाई की समस्या नहीं होगी। बांध के पानी को नदी में छोड़ने के लिए किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बांयी तट नहर को खोल दिया गया है। इससे मस्तूरी क्षेत्र सैकड़ों किसानों की चिंता दूर हो गई है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरपी शुक्ला ने बताया कि खरीफ फसल के लिए इस बार शुरुआती दौर में अच्छी बारिश हुई है। लेकिन अब खेतों में पानी की कमी होने लगी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खूंटाघाट बांध से पानी छोड़ने की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि खूंटाघाट बांध में पूरी तरह से पानी भर गया है और ओवरफ्लो हो रहा है। ऐसे में बांध का गेट खोलकर नदी में पानी बहाने के बजाय जल संसाधन विभाग ने नहर का गेट खोल दिया है। इससे किसानों की सिंचाई की चिंता दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में दो सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसे बढ़ाकर अब पांच सौ क्यूसेक कर दिया गया है।
इससे मस्तूरी क्षेत्र के 20 से अधिक गांव के सैकड़ों किसानों के खेतों तक नहर के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। कार्यपालन यंत्री शुक्ला ने बताया कि बांध से मानिकचौरी वितरक नहर कमांड के ग्राम हरदी, भटचौरा, गोबरी, कोकड़ी, बेलपान, खपरी, आमगांव तथा डोमगांव में जहां बारिश कम हुई है वहां सिंचाई की जा रही है।
इसी तरह सोन वितरक नहर कमांड के ग्राम सोन, सोनसरी, बसंतपुर, मुकुंदपुर, अमलडीह, उदयबंद, कुकुर्दीकला, कुकुर्दीखुर्द एवं परसोड़ी सहित आसपास के गांव में सिंचाई की जाएगी। इसके अलावा बांयी तट नहर से लगे ग्राम वेद परसदा में भी सिंचाई की जा रही है।