इतनी देर से चलेगी किसान रेल तो कैसे आएंगे बुकिंग कराने
28 घंटे विलंब से बिलासपुर पहुंची ट्रेन।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Tue, 11 Jan 2022 07:00:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jan 2022 07:00:43 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए रेलवे किसान रेल तो चला रही है पर परिचालन समय पर नहीं हो रहा है। रविवार शाम सात बजे पहुंचने वाली किसान रेल सोमवार की रात 11 बजे यानी 28 घंटे विलंब से पहुंची। यदि ट्रेन इतनी देरी से चलेगी तो किसान कैसे बुकिंग कराने के लिए आगे आएंगे। ऐसे में तो उनका उत्पाद ही पार्सल कार्यालय में रखे-रखे खराब हो जाएगा।
भारतीय रेलवे की ओर से किसानों को मदद करने और देशभर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसान रेल चलाई जा रही है। किसानों से बेहतर प्रतिसाद भी मिला। इसे देखते हुए फिर से छिंदवाड़ा से हावड़ा तक एक और किसान रेल चलाई गई। यह ट्रेन रविवार की शाम सात बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचनी थी। पर सोमवार रात 11 बजे बिलासपुर पहुंची।
हालांकि 20 पार्सल वाहन, एक एसएलआर सहित 21 कोच के संयोजन के साथ चलने वाली इस ट्रेन में नागपुर से ही 230 टन सामान लोड था। जबकि इसकी क्षमता 271 टन की है। अन्य स्टेशनों से सामान चढ़ाने के लिए इसमें जगह कम ही है। पर जहां से ट्रेन छूटी है वहीं से ट्रेन को इतना विलंब से चलाएंगे तो अभी जो रिस्पांस मिल रहा है, वह कैसे मिलेगा। अन्य स्टेशनों में किसान आगे नहीं आएंगे।
किसानों को संबल प्रदान करना उद्देश्य
किसानों के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के लिए ही रेलवे बोर्ड की ओर से किसान रेल की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से किसान अपने उत्पाद को एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से भेज सकते हैं। बेहतर बाजार मिलने से किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी।