नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते एक मई से कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस सात दिन अलग-अलग तिथियों में रद रहेगी। इसके अलावा आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
तीसरी लाइन अधोसंरचना कार्य का हिस्सा है। वर्तमान में अकेले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन नहीं बल्कि भारतीय रेलवे का प्रत्येक जोन इस कार्य पर जोर दे रहा है। इसे पूरा करने के लिए ट्रेनों का रद भी करना पड़ा है। ट्रेन सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों को दिक्कत भी हो रही है। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएंगे, उसके बाद लाभ यात्रियों को मिलेगा। ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्री समय पर गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। इसी के तहत सिकंदराबाद में तीसरी लाइन का कार्य करने की योजना बनाई गई है। इसके चलते 01, 04, 08, 11, 15, 18 व 22 मई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह 29 अप्रैल व 02, 06, 09, 13, 16 व 20 मई को कोचुवेली से चलने वाली 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
28 अप्रैल, 09, 15 व 21 मई विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापत्तनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। इसी तरह 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी इसी रेलमार्ग से रवाना होकर गंतव्य पर पहुंचेगी। वहीं 02, 09 व 16 मई को विशाखापत्तनम से चलने वाली 20803 विशाखापत्तनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, 28 अप्रैल, 05 व 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 28 अप्रैल, 05 व 19 मई को पुरी से चलने वाली 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस, 01, 08 व 15 मई को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस, 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 व 20 मई को विशाखापत्तनम से चलने वाली 12803 विशाखापत्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस और 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 व 19 मई को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापत्तनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी।