देर रात उसलापुर स्टेशन से सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था और सुविधा उपलब्ध कराने एसपी को दिया आवेदन
Bilaspur Railway News: चार ट्रेनों के डायवर्ट होने से बढ़ेगी यात्रियों की भीड़
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 24 Apr 2023 11:28:34 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Apr 2023 11:28:34 AM (IST)

बिलासपुर। एसईसीआर रेलवे जोन ने रेल मंत्रालय के आदेश पर 24 अप्रैल से पहली गाड़ी दुर्ग - निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस चलेगी। इससे
कोरबा जांजगीर-चांपा रायगढ़ से आने वाले यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बिलासपुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ा।
सारनाथ अमरकंटक जम्मूतवी अप एवं डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग डाइवर्ट करते हुए उसलापुर चलाने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा बिलासपुर स्टेशन और शहर के विभिन्न स्थानों से उसलापुर स्टेशन तक सस्ती सुलभ सुरक्षित विश्वसनीय ऑटो टैक्सी सिटी बस सेवा की जरूरत को देखते हुए एसएसपी को आवेदन दिया गया है।
संस्कार श्रीवास्तव उमाशंकर सोनी डॉ राजीव श्रीवास्तव प्रतीक वर्मा संतोष पैठणकर भुवन यादव ने बताया कि भले ही शहर महानगर बनने की ओर अग्रसर है लेकिन देर रात में आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से उसलापुर स्टेशन जाने से लोग डरते हैं। इसलिए इस संबंध में पुलिस और ऑटो संघ को बैठकर बिलासपुर स्टेशन और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उसलापुर स्टेशन तक सुरक्षित किफायती आरामदायक सुविधाजनक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना बनानी चाहिए। स्टेशन के सामने प्री पेड आटो सर्विस एक्टिवेट नहीं हो सकी है।
कोरबा जांजगीर चांपा रायगढ़ सकती रतनपुर कटघोरा क्षेत्र आने वाले हजारों यात्रियों को प्रतिदिन बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद किफायती सेवा के लिए बारगेनिंग करना पड़ रहा है। देर रात मनमानी किराया देना पड़ रहा है। किराया किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाना चाहिए।
इन यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया जाना चाहिए। स्टेशन से अथवा तक यात्रियों लाना ले जाना करने वाले ऑटो चालकों का पुलिस रिकॉर्ड में पंजीयन और पहचान अंकित होनी चाहिए। आटोवालों को निर्धारित वर्दी पहचान पत्र मोबाइल नंबर के साथ होना चाहिए।
इस दृष्टि से भी सभी संभावित कदम पुलिस प्रशासन को उठाने की जरूरत है ऐसा आम जनता अपेक्षा रखती है। आम जनता की चिंता और समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन आटो संघ के साथ मिलकर आवश्यक पहल करे।