बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। बची दो रैक भी एलएचबी होने जा रही है। अभी केवल एक ही रैक एलएचबी कोच के साथ चल रही थी। पर अब तीनों रैक इस कोच के साथ चलेगी। इससे यात्रियों का सफर आरामदायम होने के साथ- साथ सुरक्षित भी होगा।
भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों को एलएचबी कोच के साथ चलाने की योजना है। इस पर रेल मंडल में काम भी चल रहा है। जैसे- जैसे कोच उपलब्ध हो रहे हैं। बार- बार ट्रेनों को इस आधुनिक कोच से लैस की जा रही है। इसी के तहत कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से चलाने की योजना बनाई गई थी।
एक रैक तो करीब महीने से एलएचबी के साथ ही चल रही है। पर दो अन्य रैक पुराने कोच (नीले रंग) से ही चल रहे थे। हालांकि इसके लिए नए एलएचबी कोच की मांग की गई थी। अब यह कोच कोचिंग डिपो में उपलब्ध हो गए हैं। नए एलएचबी कोच आते ही डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों को रैक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। मसलन 31 दिसंबर से छत्तीसगढ़ की दूसरी रैक में एलएचबी कोच के साथ बिलासपुर से रवाना होगी। हालांकि बाद में दो और रैक की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि यह सप्ताह पूरे दिन चलती है। कोरोनाकाल से इसे सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही है।
जैसे ही स्थिति सामान्य होगी। ट्रेन को प्रतिदिन चलाई जाएगी। इस दौरान दो और रैक की आवश्यकता पड़ेगी। पर जब तक तीन चल रही है तीनों दिन यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ ही चलेगी। इस कोच की खासियत है कि यात्री इसमें सुरक्षित रहते हैं। दुर्घटना होने पर कोच अलग- थलग नहीं होते। इसके अलावा कोच के अंदर स्पेस भी पुराने कोच से ज्यादा है।