Railway News Bilaspur: अब इन दो स्टेशनों में ठहरेगी लिंक एक्सप्रेस, बड़ी राहत
सिंगापुर रोड एवं थेरुबाली रेलवे स्टेशन में स्टापेज को लेकर लंबे समय से कर रहे थे मांग
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 05 Jul 2023 12:47:26 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Jul 2023 12:47:26 PM (IST)

बिलासपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 188517/18518 कोरबा – विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस का ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर रेल मंडल अंतर्गत सिंगापुर रोड व संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत थेरुबाली रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया जा रहा हैं। छह जुलाई से कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा - विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन 02:30 बजे पहुंचकर 02:32 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी छह जुलाई से ही विशाखापत्तनम से चलने वाली 18518 विशाखापत्तनम – कोरबा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन में रात 12.30 बजे पहुंचकर 12.32 बजे रवाना होगी।सात जुलाई से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन थेरुबाली रेलवे स्टेशन 02:25 बजे पहुंचकर 02:27 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में थेरुबाली रेलवे स्टेशन में 12:35 बजे पहुचकर 12.37 बजे रवाना होगी ।
अब अजमेर -पुरी एक्सप्रेस का अहमदाबाद रेलवे में बदले समय पर पहुंचेगी
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 11 जुलाई को अजमेर से चलने वाली 20824 अजमेर - पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद रेलवे में स्टेशन में 03:00 बजे पहुंचकर 03:10 बजे रवाना होगी। यह परिवर्तन केवल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया न रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह परेशानी न हो।