
बिलासपुर। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार को संयुक्त क्रू लाबी बिलासपुर से रैली की शक्ल में डीआरएम कार्यालय के समक्ष पहुंचे, जहां हाथों में बैनर तख्तियां लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। लोको रनिंग स्टाफ की शिकायत है कि रेल अधिकारियों की अनदेखी से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
बीएमबीएस का ब्रेक फेल होने से रेलवे सिस्टम की खामी उजागर हुई है, लेकिन अधिकारी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं। नए सिस्टम में इमरजेंसी ब्रेक लगाने से भी गाड़ी खड़ी नहीं हो रही, जिसे मानवीय त्रुटि बताकर लोको रनिंग स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जबकि यह तकनीकी भूल है। ब्रेकिंग सिस्टम फेल होने से हो रही दुर्घटना में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को दोषी मानकर दंडित किया जा रहा है। इस तरह से तकनीकी खामियों और प्रशासनिक उत्तरदायित्व पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। लोको पायलट पर लग रहे इस तरह के फर्जी आरोप से आहत रनिंग स्टाफ ने कहा कि उनके लिए बीएमबीएस आत्मघाती ताबूत साबित हो रही है। वही पिछले कुछ घटनाओं में हुई कार्यवाही में लोको पायलट के खिलाफ बर्खास्तगी रद्द करने की मांग भी की जा रही है। रेल कर्मचारियों ने जमुआ स्टेशन दुर्घटना में ब्रेक फेल साबित होने की ट्रायल जांच रिपोर्ट जारी करने की भी मांग की है।
मालगाड़ियों के बोगी माउंटेड ब्रेक सिस्टम (बीएमबीएस) की ब्रेकिंग तकनीकी खामी के कारण ब्रेक फेल होने से लाल सिग्नल पार होने, टक्कर होने व गाड़ियां गिरने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आपातकालीन ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी खड़ी नहीं होती है। विगत समय में 90 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। रेलवे बोर्ड व आरडीएसओ के विशेसज्ञों की विभिन्न जांच रिपोर्टों से प्रमाणित हो चुका है। एसईसीआर के सारबहरा स्टेशन में चार एसपीएडी घटनाएं हुई जिसमें आपातकालीन ब्रेकिंग तीन किमी से अधिक पाई गई। परमालकसा में एसपीएडी करने वाली गाड़ी दो दिन बाद ललितपुर में पुनः एसपीएडी
की चांपा होम सिग्नल एसपीएडी करने वाली गाड़ी कुछ दिन बाद एनकेआई में अनियंत्रित हो गई। गुरपा स्टेशन में 112 केएमपीएच गति से अनियंत्रित होकर पूरी गाड़ी गिर गई। जामगा स्टेशन में दो एसपीएडी घटनाएं हुई जिसमें आपातकालीन ब्रेक लगाने से दो किमी जाकर 54 किमी गति से टक्कर हुई। इन सभी गाड़ियों में बीएमएस ब्रेक सिस्टम लगा था। बावजूद इसके दुर्घटना के वास्तविक तथ्यों को दरकिनार कर लोको पायलट ने समय पर ब्रेक नहीं लगाया का निराधार आरोप लगाकर निर्दोष एलपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जा रहा है। जिससे रनिंग स्टाफ में भारी रोष है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने संयुक्त क्रू लॉबी, बिलासपुर से जीएम कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में रनिंग स्टाफ ने भाग लिया व रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर मांग रखी कि बीएमएस की तकनीकी खामी को अविलंब दूर किया जाय या इसका परिचालन बन्द किया जाय तथा बीएमबीएस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई घटनाओं के निर्दोष एलपी/एएलपी को दोष मुक्त कर सः सम्मान नौकरी में वापस लिया जाय। अन्यथा राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा और रनिंग स्टाफ स्वतः ऐसी गाड़ियों का परिचालन बंद कर देगा।