नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे रेलवे कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। रेलवे कर्मी ने इसका विरोध किया तो नकाबपोश युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट लिया। घायल रेलवे कर्मी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कालोनी में रहने वाले मोहम्मद इजराईल रेलवे कर्मचारी हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात वे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। रेलवे कर्मी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास पहुंचे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने रेलवे कर्मी को धमकाते हुए उनके बैग को लूटने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर नकाबपोश युवकों ने रेलवे कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद लुटेरे भाग खड़े हुए। घायल रेलवे कर्मचारी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक
जिले में बदमाशों का आतंक एक बार फिर से शुरू हो गया है। बदमाश बेखौफ होकर चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इधर पुलिस दिखावे की कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है। नशे के सामान की बिक्री पर रोक नहीं लगा पाने के कारण बदमाश लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
नशे में मचाया उत्पात, की चाकूबाजी
इधर एक दिन पहले ही सरकंडा क्षेत्र में बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिला पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की जांच के दौरान बदमाशों के पास नशीली गोलियां मिली। पुलिस की टीम नशे के कारोबारियों की जानकारी जुटाने का दावा कर रही है। इधर घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।