मां बमलेश्वरी दर्शन, कल से 14 ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्थाई स्टापेज
बिलासपुर से जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 31 Mar 2022 09:10:34 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Mar 2022 09:10:34 AM (IST)
.webp)
बिलासपुर। मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए अब भक्तों का सफर अब और भी आसान होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की ओर से चैत्र नवरात्र पर 14 सुपरफास्ट ट्रेनों का डोंगरगढ़ में अस्थाई स्टापेज दिया गया है। दो मिनट के लिए यह ट्रेनें प्लेटफार्म पर रुकेगी। कोविड-19 महामारी के बीच दो साल तक दर्शनार्थी, माता का दर्शन नहीं कर पाए थे। संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद इस वर्ष भारी भीड़ का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों में दो मिनट के अस्थाई ठहराव का आदेश दिया है। बात दें कि नागपुर रेलवे मंडल ने बिलासपुर जोन मुख्यालय को 15 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद जोन ने 14 ट्रेनों की अनुमति दी है। ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दो अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक रहेगा। इससे दर्शनार्थियों को सुविधाएं मिलेगी।
मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ मेले में पहुंचने वाले श्रध्दालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है। इसमें ट्रेन नंबर 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.) 12811 कुर्ला -हटिया(हटिया एक्स.), 20813 पूरी -जोधपुर एक्सप्रेस, 20814 जोधपुर -पूरी एक्स. 12851 बिलासपुर-चैन्नई एक्सप्रेस, 12852 चैन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22827 पूरी -सूरत एक्सप्रेस, 22828 सूरत पूरी एक्सप्रेस, 12146 पूरी कुर्ला एक्सप्रेस, 12145 कुर्ला पूरी एक्सप्रेस, 12152 हावडा कुर्ला व 12151 कुर्ला हावडा एक्सप्रेस शामिल है।
कोविड-19 निर्देशों का करना होगा पालन
रेल प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए भले ही ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है लेकिन संक्रमण के मद्देनजर यात्रियों को कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करने भी कहा है। सफर के दौरान मास्क अनिवार्य होगा। इसके अलावा यात्रियों को चाहिए कि वह बीच-बीच में अपने हाथों को सैनिटाइजर साबुन से धोते रहें। सफर में निकलने से पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी चीज को छूने से बचें। वही छत्तीसगढ़ में अभी भीषण गर्मी का भी प्रकोप चल रहा है। लिहाजा अपने पास खाने पीने के सामान के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी रखें