Holi Special Train: होली पर घर जाने कर लें तैयारी, कंफर्म बर्थ की गारंटी
हावड़ा - मुंबई सेंट्रल के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन हावड़ा से 08843 नंबर के साथ 25 मार्च और 08844 मुंबई सेंट्रल - हावड़ा होली स्पेशल मुंबई से 27 मार्च को छूटेगी।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:11:16 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Mar 2024 07:11:16 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- ट्रेन के परिचालन व समय- सारिणी रेलवे ने घोषित कर दी है।
- हावड़ा से मुंबई और सांतरागाछी से हुबली के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
- हर रूट के लिए स्पेशल ट्रेन समय पर होगा परिचालन
बिलासपुर। इस होली लोगों को घर जाने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे हर रूट के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। इससे नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची नहीं रहेगी और यात्रियों को कंफर्म बर्थ भी मिलने में दिक्कत नहीं होगी। होली स्पेशल ट्रेनों की सूची में दो और ट्रेन शामिल हो गई। एक हावड़ा से मुंबई के बीच और दूसरी सांतरागाछी से हुबली के मध्य चलेगी। इन दोनों ट्रेन के परिचालन व समय- सारिणी रेलवे ने घोषित कर दी है।
हावड़ा - मुंबई सेंट्रल के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन हावड़ा से 08843 नंबर के साथ 25 मार्च और 08844 मुंबई सेंट्रल - हावड़ा होली स्पेशल मुंबई से 27 मार्च को छूटेगी। इस ट्रेन का लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी। इनका वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है। सांतरागाछी - हुबली के मध्य चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सांतरागाछी से 08840 नंबर 27 मार्च और 08841 हुबली-सांतरागाछी होली स्पेशल हुबली से 30 मार्च को रवाना होगी। रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन समय भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार तय किया है।
इस समय पर होगा परिचालन
- हावड़ा- मुंबई सेंट्रल होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 3:00 बजे छूटकर 4:45 बजे खड़गुपर, 7:15 बजे टाटानगर और चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में ठहरते हुए 12:00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर बड़नेरा, भुसावल, अमलनेर, नंदुरबार, भैसथान, वापी, बोरिवली स्टेशन में भी ठहराव दिया गया। मुंबई सेंट्रल स्टेशन में 17:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से 10:35 बजे छूटेगी और 7:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। हावड़ा पहुंचने का समय 20:05 बजे निर्धारित किया गया है।
- सांतरागाछी- हुबली होली स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से 18:00 बजे छूटेगी और 17:15 बजे खड़गपुर, 21:30 बजे टाटानगर, 22:30 बजे टाटानगर और चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा स्टेशन में ठहरते हुए 4:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में बिलासपुर 15:50 बजे पहुंचेगी। हुबली से यह ट्रेन 10:30 बजे छूटेगी। यह ट्रेन रायपुर, गोंदिया, वल्लारशाह, मदमंगलम, काजीपेट, सिकंदराबाद जंक्शन, रायचूर, बेल्लारी रेलवे स्टेशन में भी ठहरेगी।