श्री राम - हनुमान पेन व ध्वज से चमक उठा बाजार
10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के झंडे बाजार में बिक रहे हैं।
By Dhirendra Kumar Sinha
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 07 Jan 2024 09:29:06 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Jan 2024 09:29:06 AM (IST)
HighLights
- रामभक्त इन दिनों खरीदारी में व्यस्त
- आनलाइन भी किया जा रहा आर्डर
- बाजार में जय श्री राम लिखे ध्वज
Bilaspur News: अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जोरशोर से तैयारी चल रही है। बाजार भी चमक उठा है। न्यायधानी में रामभक्त आनलाइन और आफलाइन जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पेन से लेकर भगवा ध्वज इन दिनों खूब बिक रहा है। घरों व दुकानों में ध्वज लहराने लगा है। रामभक्त प्रभु के दर्शन करने उत्साहित हैं। देशभर में भक्तिमय माहौल बनने लगा है।
बिलासपुर में भी जोरशोर से तैयारी शुरू हो चुकी है। मोबाइल भी राममय हो चुका है। इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों धूम मची हुई है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाटसएप स्टेटस सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर जाते ही प्रभु श्री राम के दर्शन हो रहे हैं। एक से बढ़कर एक फोटो और भजन व गाने देखने व सुनने को मिल रहा है।
बिलासपुर में भी रामभक्त भगवान राम के गानों को ही रिंगटोन व कालर ट्यून में लगा रहे हैं। वहीं आस्था प्रदर्शित करने के लिए रामभक्त अपने घरों और प्रतिष्ठानों में राम मंदिर के माडल, पीतल, संगमरमर व चीनी मिट्टी की प्रतिमा, फ्रेम के साथ फोटो, रामनामी पटाखे और जय श्रीराम के झंडे लगा रहे हैं। बिलासपुर से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या जाने अभी से अपनी बुकिंग भी करा रहे हैं। इसके अलावा इंटरनेट साइट पर पेन सहित अन्य स्टेशनरी सामान भी आ चुके हैं, जो बच्चों के साथ बड़ों को भी खूब पसंद आ रहा है।
अक्षत पत्रक के साथ आमंत्रण
अयोध्या जाने प्रतिदिन रामभक्तों की टोलियां घर-घर जाकर लोगों को अक्षत पत्रक के साथ आमंत्रित भी कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य इसके लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मंदिरों में सुबह शाम राम-राम के नाम ही सुनाई दे रहे हैं। अयोध्या में अलौकिक प्रभु श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है।
बाजार में जय श्री राम लिखे ध्वज
घरों में लहराने लगा जयश्री राम के ध्वज घरों और प्रतिष्ठानों में सभी जय श्रीराम लिखे ध्वज लगा रहे हैं। 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के झंडे बाजार में बिक रहे हैं। जबकि गाड़ी पर लगाने वाला झंडे की शुरुआती कीमत पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। भगवान श्रीराम वाले लाकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो के साथ ही हनुमानजी के चित्र सहित बालार में रामनामी कुर्तें, टीशर्ट, सजावटी लटकन, कड़ा एवं एलइडी लाइट भी आ चुकी हैं।