मौलाना की गर्भवती बीवी की संदिग्ध मौत, लोगों ने कहा- बेरहमी से हुई पिटाई… यूपी से आकर चला रहा था मदरसा और बिरयानी सेंटर
Bilaspur News: खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है। मौलाना उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से यहां आया था। लोगों का कहना है कि मदरसे में एक अन्य महिला भी रहती थी, जिसके कारण विवाद हुआ और मौलाना ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 09:39:18 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 09:39:18 AM (IST)
Bilaspur News: पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (फाइल फोटो)HighLights
- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कर दिया अंतिम संस्कार
- तबीयत बिगड़ने पर ले जा रहा था अस्पताल, रास्ते में मौत
- मौलाना का उल्टा आरोप- छवि धूमिल करने हो रहा प्रयास
नईदुनिया, बिलासपुर, Bilaspur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (UP Rampur District) से आकर तालापारा में मदरसा (Madarsa) और बिरयानी सेंटर (Biryani Centre) चलाने वाले मौलाना पर मोहल्ले के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहल्ले वालों का आरोप है कि मौलाना ने मदरसे में पढ़ाने आने वाली एक महिला के कारण अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। इससे महिला की मौत हो गई। वह चार माह की गर्भवती थी।
पत्नी की मौत के बाद वह शव को घर लाने के बजाए टैक्सी कर सीधे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले गया। वहां उसने पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर मोहल्ले के लोगों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोगों ने पुलिस को बताई मौलाना की पूरी कहानी
- सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा तैबा चौक के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अंतर्गत गलिया आकिल में रहने वाला कारी बशीर यहां पर आकर मदरसा चलाता है। साथ ही उसने तैबा चौक में मुरादाबादी बिरयानी सेंटर भी खोल रखा है।
- बिरयानी सेंटर को वह अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर चलाता है। मदरसे में मोहल्ले के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पर उसने एक शिक्षिका भी रखा है। वह मौलाना के साथ बच्चों को पढ़ाती है। शिक्षिका को लेकर उसका पत्नी से अक्सर विवाद होते रहता था।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 11 जुलाई की रात शिक्षिका के नाम से मौलाना का अपनी पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद मौलाना ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। देर रात मोहल्ले के लोगों ने उसकी पत्नी की चीखें सुनी थी। बशीर और उसका परिवार अक्सर विवादों में रहता है।
इसके कारण मोहल्ले के लोग महिला की मदद के लिए आगे नहीं आए। इसके दूसरे दिन सुबह मौलाना मोहल्ले में ही रहने वाले आटो चालक को बुलाकर पत्नी को अस्पताल लेकर चलने कहा। वह आटो में अपनी पत्नी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान लेकर जाने सलाह दी।
इस पर वह अपनी पत्नी को लेकर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान जा रहा था। रास्ते में महिला की तबीयत और बिगड़ी तो वह एक टैक्सी बुलाकर सीधे उत्तर प्रदेश चले गया। इस दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। उसका मुरादाबाद में 13 जुलाई को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की जांच की मांग की है। पूरे मामले में पुलिस का बयान
मोहल्ले के लोगों ने मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, मौलाना की ओर से भी एक आवेदन मिला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। - निमितेष सिंह
सीएसपी सिविल लाइन।
मौलाना ने कहा- छवि धूमिल करने हो रहा प्रयास
इधर मौलाना की ओर से भी एक आवेदन सिविल लाइन थाने में दिया गया है। इसमें मौलाना ने कहा है कि मोहल्ले में उसकी अच्छी छवि है। इसके कारण कुछ लोग परेशान हैं। उसके मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी पर्याप्त है। इसके कारण कुछ लोग मोहल्ले में उसकी छवि धूमिल करना चाहते हैं।
मौलाना ने शिकायत की जांच कर उनकी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।