बिलासपुर। Mission Amrit and Cleanliness: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली में मिशन अमृत 2.0 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत एक अक्टूबर से करने वाला है। इसमें छत्तीसगढ़ से नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ ही बिलासपुर से महापौर रामशरण यादव, रायपुर से महापौर एजाज ढेबर और अंबिकापुर से महापौर अजय तिर्की शामिल होंगे। ऐसे में वे एक अक्टूबर की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि वहां आवासन एवं शहरी मंत्री समेत मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारियों से मिलना होगा। इस दौरान बिलासपुर में चल रही योजनाओं की तमाम जानकारी देंगे। साथ ही बिलासपुर शहर के विकास के लिए अन्य योजनाओं के संचालन के लिए नए प्रस्ताव रखेंगे। उनके साथ ही नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रश्ोखर चंद्राकर, बालोद के विकास चोपड़ा और पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, नगर निगम कोरबा के आयुक्त कुलदीप शर्मा और धमतरी के नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा के साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
के सचिव अलरमेलमंगई डी, कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण आशीष कुमार टिकरिहा, मुख्य अभियंता संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भागीरथ वर्मा, असिस्टेंट प्रोजक्ट मेनेजर राज्य शहरी विकास अभिकरण हर्षित अजमानी और टीम लीटर स्वच्छ भारत मिशन के नीतेश शर्मा भी दिल्ली जाएंगे।
स्वच्छ मिशन को मिलेगी नई दिशा
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि मिशन अमृत और स्वच्छता 2.0 की शुरुआत होने के साथ स्वच्छता मिशन को नई दिशा मिलेगी। इसके माध्यम से नए फंड रिलीज किया जाएगा। इससे बिलासपुर शहर का और भी अच्छे से विकास संभव हो सकेगा। साथ ही स्वच्छता को लेकर नई योजनाएं भी संचालित होंगी।