Bilaspur News: यात्री सुविधा की मांग को लेकर रेलवे जीएम से मिले विधायक अटल
कोटा विधानसभा क्षेत्र के भनवारटंक स्टेशन के पास प्रसिद्ध देवी मरही माता का मंदिर है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 07:16:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jan 2024 07:16:39 AM (IST)
रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात करते कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ता। बिलासपुर। यात्री सुविधा की मांग को लेकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम आलोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर - कटनी रेलमार्ग के कई स्टेशनों में अभी भी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण गौरेला-पेंड्रा व कोटा क्षेत्र के ग्रामीणों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए अटल श्रीवास्तव ने उनसे कहा है कि कोटा, बेलगहना, खोडरी, खोगसरा, भनवारटक , सलका स्टेशन में यात्री ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह फिर से संचालन सुनिश्चित किया जाए। कोटा विधानसभा क्षेत्र के भनवारटंक स्टेशन के पास प्रसिद्ध देवी मरही माता का मंदिर है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्हें पटरी पार मंदिर तक जाना पड़ता है, जिससे यहां दुर्घटना की आशंका रहती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग की गई।
उनका यह भी कहना था कि कोटा व बेलगहना में रेलवे की जमीन पुलिया तथा सड़क जर्जर है। इसकी मरम्मत कराई जाए। पेंड्रा- गेवरा रेल लाइन के कार्य में सार्वजनिक सड़क को बंद कर दिया गया है। जिससे धनगवां सहित कई गांव का संपर्क टूट गया है। इस सड़क को तत्काल खोला जाए और करगी रोड स्टेशन से रतनपुर रोड में मरम्मत कार्य एवं नाला निर्माण करने के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव ने जीएम को एक पत्र भी दिया है। इस पर रेलवे जीएम आलोक कुमार ने उन्हें आस्वस्त किया है।