NSS News: विधायक शैलेष पांडेय ने दिया युवाओं के सवालों का जवाब, कहा लक्ष्य बड़ा रखो
NSS News: युवा स्पीक्स कार्यक्रम में छात्रहित से जुड़े मुद्दों दिया खुलकर जवाब
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 14 Nov 2021 08:46:20 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Nov 2021 10:36:21 AM (IST)

बिलासपुर। NSS News: राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिनी "युवा स्पीक्स" कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि विधायक शैलेष पांडेय ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया। छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने खुलकर बात करते हुए कहा कि जिंदगी में लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों के लिए यातायात सुविधा, छात्रावास, खेल परिसर,तथा नई तकनीकी को लेकर उन्होंने बल दिया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा होटल इंटरसिटी में इसका आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में यूनिसेफ की युवा शक्ति टीम द्वारा युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए युवाओं की आकांक्षाओं,
व्यवसाय के दृष्टिकोण से वांछनीय वातावरण,शैक्षणिक आवश्यकताओं आदि पर विचार विमर्श कर कुछ मुख्य बिंदु निष्कर्ष के रूप में प्राप्त किए गए। जिसे अब शासन के समक्ष रखा जाएगा। कार्यक्रम को एसपी दीपक कुमार झा ने भी संबोधित किया और युवाओं के सवालों का उत्तर दिया। कहा कि जीवन में यदि आगे बढ़ना चाहते हैं तो रिस्क लेकर आगे बढ़ना ही समझदारी होगी, जिससे हमें मुश्किल परिस्थितियों से सामना करने की सीख मिलती है। एडिशनल एसपी रोहित झा ने भी संबोधित किया।
संवाद व अन्तर्संवाद अवश्य होना चाहिए: कुलपति प्रो.वाजपेयी
कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा कि यूनिसेफ के इस युवा स्पीक्स कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संवाद व अन्तर्संवाद अवश्य होना चाहिए इसी के द्वारा व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम में भानूप्रताप सिंह,(अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ) भी उपस्थित रहे। इसके अलावा समन्वयक डा.मनोज सिन्हा, समाजसेवी प्रशांत सिंह,डा. समरेंद्र सिंह(राज्य सम्पर्क अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पदेन उपसचिव,उच्च शिक्षा विभाग) आदि उपस्थित थे।