बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
यात्रियों को जनरल टिकट काउंटर की कतार से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने मोबाइप जनरल एप की सुविधा शुरू की है। जानकारी के अभाव में यात्री इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस देखते हुए बुधवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रचार-प्रसार किया गया। यात्रियों को इस सुविधा की संपूर्ण जानकारी दी गई।
इस एप का मुख्य उद्देश्य जल्द टिकट उपलब्ध कराना है। इससे केशलेस को बढ़ावा भी मिलेगा। यात्री घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे हर तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क बनाए गए हैं। वहीं बैनर, पांपलेट एवं उद््घोषणा प्रणाली के जरिए भी यात्रियों तक जागरूकता लाई जा रही है। इससे संख्या तो बढ़ी है पर अब आंकड़ा संतोषजनक नहीं है। इसे देखते हुए जोनल स्टेशन परिसर में भारत स्काउट गाइड के रेंजर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप से टिकट बुक कराने की जानकाकी दी गई। इस अवसर डीआरएम आर राजगोपाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) पुलकित सिंघल उपस्थित थे। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट एडं गाइड दिलीप स्वाई , जी. ज्योतिदेव ने किया। इस दौरान डीआरएम राजगोपाल ने यात्रियों से घर बैठे टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग एप के माध्यम से सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट लिया जा सकता है। साथ ही मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग भी की जा सकती है। यह सुविधा स्टेशन परिसर से 25 मीटर की दूरी से पांच किमी के दायरे तक उपलब्ध है।