Bilaspur Railway News: बिना टिकट यात्री बनकर बैठा था मोबाइल चोर, आरपीएफ ने पकड़ा
Bilaspur Railway News: सीएसटीएम- हावड़ा एक्सप्रेस की घटना
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 26 Jun 2021 02:10:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Jun 2021 02:10:52 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: आरपीएफ ने 02259 सीएसटीएम - हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के एक कोच से मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। बिना टिकट वह यात्री बनकर बैठा था। इस बीच उसने एक यात्री का दो मोबाइल पार कर दिया। जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने उसे मोबाइल समेत पकड़ लिया। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। मामले में जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना शुक्रवार रात एक बजे के लगभग की है। इस ट्रेन में पश्चिमी मिदनापुर वसुधारा बनकटी सालबोन निवासी मजहरी सिंह मुंबई से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने के बाद वह परेशान होकर इधर- उधर कुछ ढूंढ रहे थे। उसी समय आरपीएफ के उप निरीक्षक संजय कुमार, आरक्षक बैजनाथ व अजय कुमार यादव नियमित जांच करने के लिए पहुंचे। यात्री को परेशान देखकर उन्होंने जानकारी ली। तब यात्री ने उनका दो मोबाइल नहीं मिल रहा है। किसी ने चोरी कर लिया है।
यह घटना बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के पहले हुई है। लिहाजा आरपीएफ की टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान उसी कोच में बैठे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। इसी के आधार पर जब पूछताछ की गई तब उसने अपना नाम शाहरुख अहमद निवासी वार्ड क्रमांक सात लुचकीपारा, मोहन नगर दुर्ग बताया। उसके पास यात्रा टिकट भी नहीं था। इस दौरान उसकी तलाशी गई तो यात्री का चोरी गया दोनों मोबाइल उसके कब्जे से बरामद हो गया। यात्री से कहा गया कि वह बिलासपुर में उतरकर आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कराए। यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।