बिलासपुर । मुंगेली नगर पालिका चुनाव में क्रास वोटिंग के बाद भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने आरोप लगाए। उन्होंने बागी तेवर भी दिखाना शुरू कर दिया है जिससे बीजेपी की किरकिरी होने लगी है और पार्टी का अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगा है।
बीजेपी के पार्षद मोहित बंजारा ने अपने ही पार्टी के प्रमुख नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे है और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हुए हैं लेकिन बीजेपी में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। उन्होंने शीर्ष नेताओं पूर्व खाद्यमंत्री व वर्तमान मुंगेली विधायक पुन्नालाल मोहले,बीजेपी के जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक पर टिकट लेने व नपा अध्यक्ष बनाने के नाम पर लेन- देन करने का आरोप लगाया है। वहीं नोटिस प्राप्त् बीजेपी नेता अमितेश आर्य का कहना है कि वह बीजेपी के लिए समर्पित कार्यकर्ता है वह कार्रवाई हो या न हो लेकिन वह बीजेपी के लिए समर्पित थे और हमेशा रहेंगे। उनका आरोप है कि विधायक पुन्नालाल मोहले और उनके चहेते बीजेपी को गर्त में लेकर जा रहे हैं । उन्हें इस तरह से नोटिस दिया जाना बिल्कुल गलत है ।
साठगांठ का आरोप निराधार वैगंभीर ष्णव : जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अरविंद वैष्णव ने कहा कि बीजेपी ने अपने पांच को निष्कासित की है इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमें आपत्ति इस बात की है कि उन्होंने कांग्रेस के साठगांठ का आरोप लगाया है, बेबुनियाद एवं निराधार हम इसकी निंदा करते हैं।
सही कार्रवाई की गई है: पाठक : बीजेपी के जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ने बताया कि आदेश में त्रुटि हुई है इसे पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन कार्रवाई सही की गई है। छह ने क्रास वोटिंग की थी उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है इसमें एक पर कार्रवाई नहीं होने की बात पर कहा कि इसमें पार्षद और संदिग्ध है जो स्पष्ट नही हो रहा है सही लोगों पर कार्रवाई हो जाए इस लिए रोका गया है स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं लेनदेन के मामले में उन्होंने बताया कि आरोप तो अब कुछ भी लगाएंगे अगर कोई आरोप था तो पहले लगाना था जो भी आरोप है वह निराधार है।
नगर विकास में पार्षदों ने दिया मत: गोस्वामी
मुंगेली नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि बीजेपी के पांच पार्षदों पर कार्रवई की गई जबकि बीजेपी के छह पार्षदों ने क्रास वोटिंग किया है तो आखिर एक कौन बाहुबली पार्षद है जिसका बीजेपी सहयोग कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ साठगांठ का आरोप बेबुनियाद है। नगर विकास में पार्षदों ने मतों का प्रयोग किया है।
पार्षद के आरोप बेबुनियाद: मोहले
पूर्व मंत्री एवं मुंगेली के वर्तमान विधायक पुन्नालाल मोहले ने पार्षदों पर की गई निष्कासन की कार्रवाई को पार्टी का मामला बताया है तो वही उनके ऊपर लगाए गए पार्षद के आरोप को बेबुनियाद बताया।