बिलासपुर। जिले में संचालित हो रहे च्वाइस सेंटर में जमकर वसूली हो रही है। हर काम के लिए रेट निर्धारित है। लेकिन लगभग सभी सेंटरों में लोगों से ज्यादा रुपये वसूले जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत नहीं मिलती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लिखित में शिकायत नहीं मिलने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं।
विभिन्न् प्रकार के सरकारी दस्तावेज आसानी से बनवाने के लिए ही शासन स्तर पर च्वाइस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। वहां पर 35 प्रकार के आफलाइन और 80 प्रकार के कार्य आनलाइन किए जा सकते हैं। हालांकि ज्यादातर कार्यों के लिए हर किसी को च्वाइस सेंटर जाना ही पड़ता है। इसमें सबसे सामान्य आधार कार्ड बनवाना, उसमे सुधार करवाना, विवाह प्रमाण, मृत्यु प्रमाण और जन्म प्रमाण पत्र जैसे काम सबसे ज्यादा होते हैं।
इसके लिए शासन स्तर पर 30 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही यदि पांच पेज के बाद और प्रिंट आउट लगते हैं तो उसके लिए प्रति पेज पांच रुपये तय किया गया है। लेकिन ज्यादातर कामों में पांच पेज प्रिंट आउट तक की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इन सब के बाद भी इन कामों के लिए 50 से 100 स्र्पये तक वसूल लिए जा रहे हंै। इस तरह की अवैध वसूली पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी वजह से बेवजह लोगों को इन च्वाइस सेंटर में ज्यादा रुपये भुगतान करने पड़ रहे हैं।
रेट सूची भी चस्पा नहीं
हर च्वाइस सेंटर में कामों के रेट सूची चस्पा करना अनिवार्य है, ताकि लोगों को किस काम के कितने रुपये देने हैं यह पता चल सके। लेकिन, ज्यादातर च्वाइस सेंटर में रेट सूची चस्पा ही नहीं की जाती है। इस वजह से लोगों को तय रेट का पता नहीं चल पाता है और बेवजह उन्हें ज्यादा रुपये देने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
आयुष्मान कार्ड बनाने में जमकर वसूली
च्वाइस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जा रहा है। शासन प्रति कार्ड बनाने के आधार पर पैसे भी सेंटर को दे रहा है। निर्देश है कि कार्ड पूरी तरह से निश्शुल्क बनाकर दिया जाए। लेकिन इसके बाद भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 50 रुपये तक की वसूली कर ली जा रही है। मजबूरी में लोगों को निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं।
ये हैं मुख्य कार्य
जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ अन्य कार्य प्रमुख हैं।