बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के छह दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल निश्शुल्क प्रदान किया गया। ट्राइसिकल मिलने के बाद दिव्यांगों के लिए आने जाने की समस्या पूरी तरह से दूर हो गई है। अब उन्हें मुश्किल भरा जीवन में सफर करने में आसानी होगी। ट्राइसिकल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।
सभी दिव्यांग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अस्र्ण सिंह चौहान द्वारा नई ट्राइसिकल प्रदान की गई। इस दौरान दिव्यांगों ने कहा कि ट्राइसिकल मिलने से ऐसा लग रहा है जैसे जीवन के सफर में कोई साथी मिल गया है। जिला पुनर्वास केंद्र समाज कल्याण विभाग जिला पंचायत में विकासखंड बिल्हा और मस्तूरी के छह दिव्यांग मनोज मरकाम, संतोष कुमार सूर्या, कुमार साहू, संतोष कुमार पटेल, बृजभान टंडन और भागीरथी यादव ने कुछ दिन पहले ट्राइसिकल के लिए आवेदन किया था। अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया।
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगों की समस्या को गंभीरता से लिया। सभी दिव्यांगों को ट्राइसिकल उपलब्ध कराई। शासन के सहयोग से उनकी मुश्किलें दूर हो गईं। अब उन्हें कहीं आने-जाने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पहले सभी को अपने कुछ काम से घर से बाहर जाने में बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी। जिला प्रशासन को ट्राइसिकल के लिए आभार जताया। ट्राइसिकल वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, अंकित गौरहा, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कौशिक और पुनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे।
आने जाने की समस्या खत्म
दिव्यांग मनोज और संतोष कुमार ने बताया कि ट्राइसिकल के अभाव में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परिवार हमारे कारण परिवार के एक सदस्य को पूरे समय साथ रहना पड़ता था। वे अपना काम भी नहीं कर पा रहे थे। अब ट्राइसिकल मिल गई है। तब हम भी आना जाना करके निजी काम को निपटा सकते हैं।