Railway News: बिगड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान, जानिए कौन सी ट्रेन कितनी विलंबित
सालभर से यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बीच में कुछ दिनों के समय में सुधरा था। लेकिन, अब स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 18 Dec 2023 09:33:41 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Dec 2023 09:33:41 AM (IST)
HighLights
- बिलासपुर स्टेशन में 16 ट्रेनें विलंब से पहुंची
- लेटलतीफी के कारण पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की कतार
- इसके चलते ऐसे यात्रियों में नाराजगी भी है।
बिलासपुर। अलग-अलग रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्यों के चलते ट्रेनों का परिचालन समय बिगड़ गया है। रविवार को तो स्थित यह रही कि 16 ट्रेनों तय समय से विलंब से पहुंची। इस लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेटलतीफी की एक वजह कोहरे को भी माना जा रहा है। हालांकि ट्रेनें विलंब से पहुंचने की यह परेशानी अभी की नहीं है।
सालभर से यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बीच में कुछ दिनों के समय में सुधरा था। लेकिन, अब स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है। अलग-अलग दिशा से पहुंचने वाली इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन में बैठना पड़ा। लेटलतीफी के कारण पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की कतार रही। यात्रियों का कहना है कि रेलवे वर्तमान ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दी है। ऐसे में चलने वाली ट्रेनों के समय पर पहुंचने की उम्मीद रहती है। लेकिन, वह इतनी विलंब से पहुंच रही है कि यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वह यात्री, जिन्हें जरूरी काम के सिलसिले में जाना है, वह समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते ऐसे यात्रियों में नाराजगी भी है।
जानिए कौन सी ट्रेन कितनी विलम्बित
- कोरबा - बिलासपुर मेमू - दो घंटे
- हावड़ा - सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस- एक घंटे 40 मिनट
- शालीमार - मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस - एक घंटे 40 मिनट
- संतरागाछी - पुणे हमसफर एक्सप्रेस - एक घंटे 20 मिनट
- हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस - डेढ़ घंटे
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस - 2:20 घंटे
- शालीमार-भुज एक्सप्रेस - एक घंटे 40 मिनट
- शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस - डेढ़ घंटे 0 मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस - 5:30 घंटे
- हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस - एक घंटे
- समरसता एक्सप्रेस - एक घंटे
- कटनी लोकल - 3:30 घंटे
- भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस - एक घंटे 20 मिनट
- बिलासपुर - टाटानगर - डेढ़ घंटे
- शिवनाथ एक्सप्रेस - डेढ़ घंटे
- इतवारी - टाटानगर पैसेंजर - दो घंटे