नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। रेलवे में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू समेत अन्य सांसदों की रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी। राज्य मंत्री ने तो तीखे शब्दों में यह तक कह दिया कि, आम जनता को रेलवे परेशान करना बंद करे। बिना कोई कारण रेलवे परिक्षेत्र की सड़कों को घेर देना, ट्रेनों का समय पर ना चलाना, इन कारणों से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि, हम और आप दोनों जनता को बेहतर सुविधा और सेवा देने के लिए हैं। बुधवारी बजार के व्यापारियों को लेकर भी उनका कहना था कि उन्हें रेलवे की वजह से आजीविका निर्वहन करने की चिंता हो रही है। इस पर संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की बैठक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के साथ जोन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने की। बैठक की शुरुआत परिचय देने से हुई। इसके पश्चात एक के बाद एक सांसदों ने रेलवे के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सख्त लहजे में कहा कि, रेल प्रशासन वर्तमान में आम जनता को परेशान करने वाले निर्णय ले रहा है। रेलवे परिक्षेत्र की सड़क पर घेरा लगाने का औचित्य क्या, यह समझ से परे है। केवल एक यही परेशानी नहीं है। इसके अलावा बरसात होते ही अंडरब्रिज में पानी का भराव हो जाता है। जिसमें जनता को आवागमन में तकलीफ होती है। इसका स्थाई समाधान निकालें। कोविड के समय से जिन स्टेशनों पर रेलवे की ठहराव बंद हुआ है उन्हें पुनः स्टापेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे का कार्य सिर्फ मालढुलाई नहीं है। जनता को सुरक्षित व आसानी से मंजिल पर पहुंचाना भी उनका दायित्व है। रेलवे रूट के सर्वे में ऐसे क्षेत्र का चयन करें जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हो सके। उन्होंने बहुप्रतिक्षित कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना पर विशेष जोर देने के लिए कहा, अन्य सांसदों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर साफ शब्दों में कहा कि रेलवे गुणवत्ता पर जरा भी लापरवाही न बरते। इससे आम जनता को परेशानी होगी।
प्रस्ताव मंगाकर निराशाजनक जवाब देता है रेल प्रशासन
बैठक की शुरुआत में ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, सभी सांसद औसतन 20-25 लाख जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनसे आम जनता को उम्मीदें रहती हैं। लेकिन, रेलवे की ओर से सांसदों से मांगे गए प्रस्ताव पर निराशाजनक उत्तर प्राप्त होते हैं। रेलवे को कार्यप्रणाली पर सुधार करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की मांग और सुझावों को सुनकर क्रियान्वयन भी करना होगा।
सांसदों का एजेंडा, जिसे रेलवे के समक्ष रखा गया:
- तोखन साहू, बिलासपुर सांसद
0 परसदा ग्राम (गतौरा) के पास एक अंडरब्रिज छह वर्ष से स्वीकृत है। इसका कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस अंडरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता है।
0 स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं वाई-फाई, एयर कंडीशन, वेटिंग रूम, फूडकोर्ट, सीसीटीवी, आनलाइन टिकट बुकिंग, डिजिटल एनाउंसमेंट, मेडिकल रूम की व्यवस्था आवश्यक है।
0 बिल्हा रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव।
0 कोटा में ओवरब्रिज रेलवे स्टेशन के पास सल्का नावागांव (कोटा ब्लाक) हायर सेकेंडरी स्कूल के पास से फाटक पार के बीच में अंडरब्रिज का निर्माण।
0 उसलापुर रेलवे स्टेशन पर फ्लाई ओवर का निर्माण।
- चिंतामणि महाराज, सरगुजा सांसद
0 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के परिचालन समय में संशोधन।
0 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्स्प्रेस का विश्रामपुर व सूरजपुर स्टेशन में ठहराव।
0 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम सरगुजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस किया जाए।
0 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाई जाए।
- हिमाद्री सिंह, शहडोल सांसद
0 अमलाई, बुढार, कोतमा रेलवे स्टेशन में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड।
0 करकेली रेलवे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव।
0 झरेला में रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण।
0 हरद रेलवे स्टेशन में कोविड से पहले संचालित ट्रेनों का स्टापेज।
0 चंदिया में फुट ओवरब्रिज का निर्माण।
- राधेश्याम राठिया, रायगढ़ सांसद
0 रायगढ़ रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विस्तार किया जाए।
0 कोतरलिया में अंडरब्रिज का निर्माण।
0 सारनाथ एक्सप्रेस रायगढ़ रेलवे स्टेशन से परिचालन शुरू हो।
0 धरमजयगढ़ नई रेल लाइन को पूर्ण कर एक ट्रेन चलाई जाए।
0 जशपुर रेल लाइन विस्तार लोहरदगा से जशपुर- रांची तक नई रेल लाइन।
- देवेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सदस्य
0 रायगढ़ से कोरबा के बीच मेमू ट्रेनें तत्काल प्रारंभ की जाएं।
0 रायगढ़ से प्रयागराज के लिए चलाई जाए सीधी ट्रेन।
0 खरसिया- घरघोड़ा कारीडोर में ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए।
0 सक्ती स्टेशन में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का नियमित स्टापेज।
- कमलेश जांगड़े, जांजगीर- चांपा सांसद
0 आजाद हिंद एक्सप्रेस का सक्ती में स्टापेज।
0 सक्ती स्टेशन में पुणे-हटिया एक्सप्रेस का स्टोपज
0 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन झारसुगुडा से किया जाए।
0 बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस का प्रतिदिन चलाई जाए।
0 सक्ती स्टेशन में प्लेटफार्म एक व दो पर शेड की सुविधा दी जाए।
0 सक्ती स्टेशन में जीआरपी थाने की स्थापना हो।