Summer Special train: मुंबई से बालेश्वर के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
22 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन से मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग की नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम होगी। रेलवे इसका परिचालन समय भी घोषित किया है।
Publish Date: Thu, 16 May 2024 01:35:58 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 May 2024 05:34:37 AM (IST)
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई रवाना होगी।नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। नियमित ट्रेनों में होने वाली ग्रीष्मकालीन भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार अलग-अलग रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी कड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल व बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल 18 मई रवाना होगी। इसी तरह 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल 20 मई को बालेश्वर से छूटेगी।
22 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन से मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग की नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम होगी। रेलवे इसका परिचालन समय भी घोषित किया है। इसके तहत छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल स्टेशन से ट्रेन 11:05 बजे रवाना होकर 11:17 बजे दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड़ रेलवे स्टेशन में ठहरते हुए 18:00 बजे भुसावल, 18:53 बजे मलकापुर, 20:00 बजे अकोला, बड़नेरा और 1:35 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। गोंदिया पहुंचने का समय 3:24 बजे, 5:30 बजे दुर्ग, 6:10 बजे रायपुर, 7:02 बजे भाटापारा और 7:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बालेश्वर पहुंचने का समय 19:15 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह वापसी में बालेश्वर से 9:30 बजे छूटकर खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, सक्ती, चांपा स्टेशन में ठहरकर 19:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। मुंबई पहुंचने का समय 22:50 बजे निर्धारित किया गया है।