बिलासपुर। Mungeli Covid News: क्षेत्र में हर दिन कोविड के मामले आते जा रहे है। यहां तक की नगर सहित आसपास के गांव में महामारी से अनेकों जानें भी जा चुकी है। गुरुवार तक क्षेत्र में 724 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इन चुनौतियों को देखते हुए प्रसाशन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लग गई है। इसके लिए पथरिया और सरगांव में कोविड यूनिट बनाया जाएगा।
कोविड सेंटर में लेकर आक्सीजन सिलेंडर और डाक्टरों की व्यवस्था किया जा रहा है इसी प्रयास में कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने गुरुवार को बैतलपुर स्थित लेप्रोसी हास्पिटल टीएलएम और ईवानजीकल हास्पिटल के निरीक्षण में गयी जहाँ आक्सीजन सिलेंडर और मानव संसाधन के बारे में संचालक से जानकारी लेकर सरगांव में बनने वाले कोविड यूनिट के लिए तकनीक और मानव संसाधन मुहैया कराने की अपील की। अपील पर टीएलएम हास्पिटल के संचालक ने छह जंबो आक्सीजन सिलेंडर और तीन डाक्टर कोविड यूनिट के लिए उपलब्ध कराने की सहमति दी है।
एसडीएम की इस पहल पर सरगांव हास्पिटल में तीन जंबो आक्सीजन सिलेंडर पहुंचा दिया गया है । ज्ञात हो कि बैतलपुर क्षेत्र का एक ऐसा गांव है जहां सर्वसुविधायुक्त मिशन हास्पिटल सहित लेप्रोसी हॉस्पिटल और ईवानजीकल हास्पिटल संचालित है जहां पहले भी सेवा भाव से मरीजांे का इलाज किया जाता रहा है। यह ग्राम मिशन हास्पिटल और सेवा भाव के साथ इलाज के लिए प्रसिद्ध रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रिया गोयल ने दौरा की। सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत सहयोग की अपील की थी। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग और जागरूकता से इस महामारी से जंग अवश्य जीतेंगे।
सरगांव में 40 बेड का कोविड यूनिट
नगर पंचायत सरगांव में 40 बेड वाला कोविड यूनिट बनाया जा रहा है जो एक दो दिन मे संचालित होने लगेगा। इसमें तीन आक्सीजन सिलेंडर बेड और 37 सामान्य कोविड बेड शामिल है । इसकेे बनने से क्षेत्र के कोविड मरीजों को थोड़ा राहत जरूर मिल जाएगी । इससे पहले नगर पंचायत पथरिया में भी कोविड यूनिट के अंतर्गत 50 बेड का यूनिट तैयार किया गया है।