मुंगेली। Mungeli District News: केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रवार्ता में कही। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिले में केंद्र सरकार द्वारा बेचे गए सरकारी उपक्रमों के बारे में जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रेसवार्ता रखी गई थी। इसमें जिला अध्यक्ष बैस ने कहा केंद्र सरकार महज दो के फेरे में फंसकर रह गई है उनके सारे निर्णय दो प्रमुख उद्योगपतियों और दो शीर्ष नेताओं तक ही सीमित होकर रह गया है।
जिलाध्यक्ष बैस ने कहा कि मुनाफे में चल रही कंपनियों को सरकार उद्योग पतियों के हाथ बेचते जा रही है। 70 साल के इतिहास में कांग्रेस ने घाटे में चल रही कंपनियों को भी नही बेचा था वहां कार्यरत् कर्मचारियों के बारे में सोचा वहीं केंद्र सरकार को न तो कर्मचारियों की चिंता है और न ही सरकारी खजाने की वही किसानों को हो रही समस्याओं पर कहां जितनी मांग भेजी गई थी उसके तुलना में आधे से भी कम मात्रा भेजी इससे किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन एनएमपी को लेकर मोदी सरकार जनता की कमाई से पिछले 60 साल में बनाए गए सार्वजनिक उपक्रमों को किराए के भाव पर बेचने पर आमादा है। सबसे चौंकाने वाली और संदेह में डालने वाली बात यह है कि यह सभी कुछ गुपचुप तरीके से तय किया गया। इसके बाद इस निर्णय की घोषणा भी अचानक से की गई। इससे सरकार की नीयत पर शक गहराता है।
राकेश पात्रे ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को दबाने के लिए कांग्रेस सरकार पर ठीकरा फोड़ती है। लंबे समय से मुंगेली में रेलवे लाइन प्रस्तावित होने के बाद भी महज आश्वासन दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार पर दोषारोपण कर रही है। प्रदेश सचिव हेमेंद्र गोस्वामी ने सांसद द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महज 45 प्रतिशत खाद भेजने वाली केंद्र सरकार के सांसद को राजनीति से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए सोचना चाहिए।
वहीं लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे लाइन के मामले पर हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुआवजा राशि देने का काम केंद्र सरकार का है न कि राज्य सरकार का। इस अवसर पर सेवादल के अध्यक्ष दिलीप बंजारा, ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण लोकराम साहू, रूपलाल कोसरे, पार्षद रोहित शुक्ला, रामकुमार साहू, निरंजन साहू जनपद सदस्य, संजय जायसवाल पूर्व पार्षद, नवनीत शुक्ला, नागेश गुप्ता, देवेंद्र वैष्णव, रवि शुक्ला, मनोज सोनकर, जलेश यादव, टीपू खान सहित बड़ी संख्या मेंकार्यकर्ता उपस्थित रहे।