नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। 'ऑपरेशन बाज' के तहत मुंगेली पुलिस को नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर और चरस के साथ एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से ब्राउन शुगर और चरस समेत मोबाइल व बाइक जब्त की गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि 16 अगस्त को सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक पर बिलासपुर की ओर से ब्राउन शुगर और चरस लेकर आ रहे हैं। इस पर जरहागांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम छतौना मेन रोड पर घेराबंदी की। शाम करीब 7.05 बजे बिलासपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान पीछे बैठे नाबालिग की जेब से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल मिला।
वहीं, बाइक चला रहे दिवी उर्फ बाबू पाठक (24) निवासी मुंगेली के कब्जे से 20.18 ग्राम चरस और एक आइफोन जब्त किया गया। आरोपित युवक और नाबालिग को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं, नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।टीम में ये रहे शामिलकार्रवाई में जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी एसआइ सुशील बंछोर, आरक्षक नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, भुवन चतुर्वेदी, रवि जांगड़े, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पांडेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, उमेश सोनवानी, रोहित पटेल और पेखन गेंदले की सराहनीय भूमिका रही।