बिलासपुर। NAAC Team in Bilasa College: शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में नैक पीयर टीम ने गुरुवार को दो दिवसीय दौरा पूरा किया। टीम का नेतृत्व भागलपुर विश्वविद्यालय (बिहार) की कुलपति डा. नीलिमा गुप्ता ने किया। निरीक्षण पूरा होने के बाद रिपोर्ट बंद लिफाफे में रजिस्टर्ड डाक द्वारा बेंगलुरु मुख्यालय भेज दिया गया। महाविद्यालय परिवार ने नैक की सबसे सर्वोच्च ग्रेडिंग मिलने की संभावना जताई है।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पीयर टीम में चेयरपर्सन डा. नीलिमा के अलावा स्कूल आफ बिजनेस जम्मू कश्मीर से डा. अल्का शर्मा और महिला क्रिश्चयन कालेज चेन्न्ई से डा. विलियम जेश्पर शामिल थीं। कोविड-19 की विषम परिस्थियों के बीच तीनों ही महिला बिग्रेड ने शांतिपूर्ण माहौल में अपना दौरा पूरा किया। निरीक्षण के अंतिम दिन टीम के सदस्यों ने छह विभागों में दस्तावेज खंगालने के बाद ई-शिक्षा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, खेल का मैदान आदि का जायजा लिया।
पुस्तकालय, क्रीड़ा विभाग, केंटिन, सेंटर लेबोरेटरी, शोध अनुसंधान एवं परियोजना, छात्र-संघ, एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, आइक्यूएसी, प्लेसमेंट सेल, एंटी रेगिंग सेल के कामकाज को भी देखा। इसके बाद रिपोर्ट राइटिंग (प्रतिवेदन) तैयार की। रिपोर्ट को लिफाफे में सील कर रजिस्टर्ड डाक द्वारा बेंगलुरु मुख्यालय भेज दिया गया। अब नैक कमेटी की बैठक में यह लिफाफा खुलेगा। इसके बाद पता चलेगा कि महाविद्यालय को कौन सा ग्रेड मिलेगा।
प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। नैक टीम के लौटने से पूर्व अटल विवि के कुलपति प्रो.एडीएन वाजपेयी के नेतृत्व में आदिशक्ति मां महामाया रतनपुर के दर्शन किए। इस अवसर पर प्राचार्य डा.एसएल निराला, समन्वयक डा. सुभदा राहलकर, आइक्यूएसी प्रभारी डा. कावेरी दाभड़कर, यूजीसी व रूसा प्रभारी डा. सीमा मिश्रा और एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा.मंजू माधुरी वाजपेयी की सहभागिता रही।