बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी, मिडघाट, चोका व बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग किया जाएगा। 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक होने वाले इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं परिवर्तित मार्ग से भी चलाईं जाएंगी।
रेलवे के अनुसार 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 10 दिसंबर 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह 27 नवंबर से नौ दिसंबर 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी।
इसके अलावा पांच से नौ दिसंबर तक 18234 बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी-कटनी मुरवाड़ा-भोपाल होकर रवाना होगी। इसी तरह छह से नौ दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तन रेलमार्ग से चलेगी। इसके अलावा 26 नवंबर से आठ दिसंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी। यह ट्रेन 27 नवंबर से नौ दिसंबर भोपाल रेलवे स्टेशन की जगह इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी।
एक दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था बिलासपुर। झारसुगुड़ा से गोंदिया के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर एक दिसंबर से 28 स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी। समय सारिणी में अंशिक परिवर्तन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसके तहत यह ट्रेन मांढर में 15:42 बजे, उरकुरा में 15:54 बजे, रायपुर 17:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह सरस्वती नगर में 17:44 बजे, सरोना में 17:48 बजे, भिलाई में 18:09 बजे, भिलाई पावर हाउस में 18:15 बजे, भिलाई नगर में 18: 23 बजे और 18:40 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।