
बिलासपुर। जोनल स्टेशन में रविवार को अन्य दिनों की आपेक्षा अधिक भीड़ रही। अभी नवरात्र चल रहा है। इस भीड़ की एक वजह भी है। नवरात्र की अष्टमी और रविवार होने के कारण एकाएक टिकट लेने वाले यात्रियों को इतनी लंबी कतार लग गई कि कुछ देर के लिए अव्यवस्था फैल गई। यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए जहां छह काउंटर खोले गए, वहीं आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन में भी यही कतार देखी गई।
त्योहारी सीजन शुरू हुआ है। इसलिए रेलवे भी मानसिक रूप से तैयार है कि ट्रेन से लेकर स्टेशन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि रविवार को इतनी भीड़ होगी इसका अंदाजा रेलवे को कतई नहीं था। सुबह नौ बजे के बाद अचानक काउंटर में यात्रियों की कतार लग गई।
रेलकर्मियों के लिए इस भीड़ को संभालना और समय पर उन्हें टिकट उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं थी। उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और लगातार यात्रियों को टिकट जारी करने लगे। जितनी संख्या में यात्रियों की भीड़ काउंटर के बाहर थी, उतनी ही संख्या में आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में भी नजर आई।
बहुत दिनों पर रेलवे स्टेशन में इतनी भीड़ नजर आई। स्टेशन के साथ- साथ एक्सप्रेस से लेकर लोकल ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी। यात्रियों को इसकी वजह से दिक्कतें भी हुई। दरअसल अभी अधोसंरचना से जुड़े कार्यों की वजह से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें रद है। ऐसे में, जो पटरी पर दौड़ रही है उनमें यात्री अधिक नजर आ रहे हैं।
नवरात्र पर देवी मंदिरों में श्रद्वालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इन मंदिरों तक पहुंचने का सबसे सस्ता व आसान मार्ग रेल है। इसीलिए ट्रेनों में इतनी भीड़ नजर आ रही थी। आने वाले दिनों में यही स्थिति रहेगी। इस दौरान रेल प्रशासन को इस भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ेगी।