Train Running Status: नौ को परिवर्तित मार्ग से चलेगी नवतनवा एक्सप्रेस
नौ व 11 फरवरी नवतनवा से चलने वाली 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर मार्ग होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 09:01:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Feb 2024 09:01:33 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। रेलवे में अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। इसी के तहत यार्ड रिमाडलिंग के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल अंतर्गत जिवनाथपुर स्टेशन में नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण नौ फरवरी को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी मार्ग होकर नवतनवा पहुंचेगी। वहीं नौ व 11 फरवरी नवतनवा से चलने वाली 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर मार्ग होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
विजयवाड़ा के रामवरप्पाडु स्टेशन में ठहरेगी तिरुपति एक्सप्रेस बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के रामवरप्पाडु स्टेशन में 17481 /17482 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा वहां आयोजित मैरी माथा उत्सव के अवसर पर दर्शनार्थियों को ध्यान में रखकर दी जा रही है। यह अस्थायी ठहराव नौ से 11 फरवरी तक दी जाएगी। 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का रामवरप्पाडु स्टेशन में 12: 04 बजे पहुंचकर 12: 05 बजे रवाना होगी। इसी तरह 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस इस स्टेशन में 18:44 बजे पहुंचेगी और 18:45 बजे रवाना होगी।