नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाली महिला की उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार को गुमराह किया। इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपित हत्या के बाद जेवर बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भागने योजना बना चुका था। इससे पहले ही आरोपित को उसके साथियों समेत पकड़ लिया गया है। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाले बलदाऊ यादव ने अपनी बहन की हत्या की शिकायत की है।
ग्रामीण ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन जामफूल के पति की मौत हो चुकी है। वह मायके में ही अपने भाई बलदाऊ के घर पर रहती थी। चार महीने पहले भाई बलदाऊ बहन जामफूल और बेटे राजेश को गांव में छोड़कर कमाने के लिए बाहर चला गया।
इधर छह फरवरी की रात जामफूल गायब हो गई। रिश्तेदारों और आस-पास के गांव में तलाश के बाद बलदाऊ और भतीजे राजेश ने उसकी तलाश की। इसके बाद नौ फरवरी को उन्होंने महिला के गायब होने की शिकायत थाने में की। इस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर महिला की तलाश शुरू कर दी।
करीब पांच दिन बाद राजेश ने बताया कि घर पर कोठी की ओर से किसी जानवर के मरने की बदबू आ रही है। साथ ही उसने बताया कि कमरे में ताला लगा है। चाबी जामफूल के पास है। बलदाऊ ने पूरे मामले की जानकारी गांव के सरपंच और पुलिस को दी। इस पर बुधवार को पुलिस की टीम गांव पहुंच गई।
पुलिस ने गांव वालों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा। धान की कोठी में रेत भरी थी। इसे हटाने पर जामफूल का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजेश की तलाश की। तब तक वह फरार हो गया था। पुलिस ने गांव में ही घेराबंदी कर आरोपित राजेश को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर खिला प्यार, गुलाब के दामों में आया जबरदस्त उछाल
आरोपित बुआ के जेवर को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भागने की योजना बना चुका था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बुआ की हत्या की जानकारी उसने अपने दोस्तों को दी थी। दोस्तों ने ही शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी। उसके सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित राजेश आए दिन नशा करता था। कुछ काम नहीं करने के कारण वह नशा करने के लिए घर के चावल चोरी कर बेच देता था। उसकी बुआ गांव में रोजी मजदूरी करती थी। इससे मिले रुपयों को भी वह चोरी कर लेता था।
यह भी पढ़ें- जहां नक्सली देते थे अंगुली काटने की धमकी, वहां सुरक्षा के साए में गूंज रहा चुनावी शोर
कुछ दिन पहले ही उसने रुपये और चावल चोरी कर लिया था। इसके कारण महिला ने अपने भतीजे को डांट लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी बुआ की हत्या कर दी।