बिलासपुर। New Trains in Bilaspur Route: अगले सात दिनों में यात्रियों को तीन और ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे ने 01266/01265 अंबिकापुर-जबलपुर दो जुलाई, 04624/04623 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई और 08573/08574 विशाखापत्नम-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आठ जुलाई से चलाने का निर्णय लिया है। इनका परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा। इससे इस रूट से संबंधित स्टेशनों से संबद्ध यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। समय- समय पर इनकी मांगें रेलवे प्रबंधन के समक्ष की जा रही थी।
कोरोना संक्रमण के चलते इन ट्रेनों के पहिए भी थमें हुए थे। हालांकि इस मार्ग के यात्रियों के बीच इसकी आवश्यकता थी। पूछपरख के साथ वे बेसब्री से परिचालन शुरू होने का इंतजार भी कर रहे थे। अब उनकी प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। विशाखापत्तनम:भगत की कोठी प्रत्येक गुरुवार व 08574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम प्रत्येक शनिवार को यानी 10 जुलाई आगामी सूचना तक चलेगी। ट्रेन विशाखापत्तनम 05:25 बजे रवाना होगी व दूसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी तरह भगत की कोठी से 20:00 बजे छूटकर तीसरे दिन 09:50 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी। 19 कोच से चलने वाली यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर व शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी। जबलपुर-अंबिकापुर दो जुलाई से व 01266 अंबिकापुर से यह ट्रेन तीन जुलाई से पटरी पर आएगी। इसकी सुविधा आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
इसी तरह फिरोजपुर-छिंदवाड़ा स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी आगामी आदेश तक चलती रहेगी। इसे 18 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। तीनों ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा आरक्षण के बाद ही यात्रा की अनुमति होगी।