बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 20471/20472 बीकानेर - पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस को पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत कोटा रेलवे स्टेशन के स्थान पर अब बाई पास सोगरिया रेलवे स्टेशन होकर चलाई जाएगी। अब यह ट्रेन कोटा होकर नहीं चलेगी। इसकी जगह पर सोगरिया स्टेशन में नया ठहराव दिया गया है। कोटा एवं सोगरिया की दूरी केवल छह किमी है। इससे यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी। साथ ही परिचालन समय भी बचेगा।
यह सुविधा दो अक्टूबर से मिलेगी। बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर - पुरी एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन में 05:30 बजे पहुंचकर 05:40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी पांच अक्टूबर से पुरी से चलने वाली 20472 पुरी - बीकानेर एक्सप्रेस सोगरिया स्टेशन में 09:15 बजे पहुंचकर 09:25 बजे रवाना होगी। मालूम हो कि कोटा स्टेशन में इस ट्रेन का इंजन बदलना पड़ता था। इसके कारण ट्रेन बेवजह अधिक समय तक खड़ी होती थी। इसके चलते अन्य ट्रेनों का परिचालन समय प्रभावित होता था और यात्रियों को भी बेवजह रुकना पड़ता था।
अब इस ट्रेन के इंजन बदलने की जरूरत नहीं रहेगी। यह बिना बदले इंजन से सीधे बिलासपुर के लिए रवाना होगी। रेलवे का दावा है कि इस नई व्यवस्था से कम से कम 20 से 30 मिनट के समय की बचत होगी। जिन स्टेशनों में ट्रेनों का इंजन बदलता है, वहां ट्रेन 20 से 25 मिनट और कभी-कभी 30 मिनट समय लग जाता है।
कोटा की तरह बिलासपुर रेल स्टेशन में ही यह समस्या है। यहां भी कटनी सेक्शन पर चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों का इंजन बदला जाता है। इनमें दुर्ग- रायपुर से आने वाली ट्रेनें शामिल है। हालांकि कुछ ट्रेनें ऐसी है, जिन्हें रेलवे ने इंजन बदलने की इसी समस्या को देखते हुए बाइपास से सीधे उसलापुर रेलवे स्टेशन होते हुए गुजारती है। इनमें हम सफर एक्सप्रेस, गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल है।