Bilaspur Railway News: ट्रेनों में अब अतिरिक्त एसी कोच की आवश्यकता, हापा व पोरबंदर एक्सप्रेस में मिलेगी सुविधा
Bilaspur Railway News: स्थाई व्यवस्था से यात्रियों को मिलेगी राहत
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 23 Mar 2023 10:59:25 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Mar 2023 10:59:25 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों में अब स्लीपर के साथ एसी कोच की मांग बढ़ गई है। दरअसल गर्मी के सीजन में यात्री स्लीपर की जगह एसी कोच में सफर करना पसंद करते हैं। इसी आवश्यकता को देखते हुए रेलवे ने गुजरात की दो ट्रेनों में प्रथम एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा यात्रियों सीमित अवधि के लिए नहीं मिलेगी, बल्कि स्थाई दी जाएगी। इससे इस श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। कंफर्म बर्थ भी मिल जाएगा।
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है। खासकर जब छुट्टियों का सीजन होता है, उस समय पर्यटन क्षेत्र वाले राज्यों के शहर के लिए चलने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ जाती है। रिजर्वेशन के दौरान भी यात्रियों को एक निर्धारित संख्या तक ही प्रतीक्षा सूची में रिजर्वेशन कराने की सुविधा दी जाती है। बाद में नो-रूम होने पर प्रतीक्षा सूची में भी आरक्षण केंद्र से टिकट नहीं मिलता।
लगभग सभी कक्षाओं की परीक्षाएं हो चुकी है। मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी शुरू हो जाएगा। अप्रैल के महीने में भी अवकाश जैसी स्थिति रहती है। इसलिए लोग बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं। इसके लिए रिजर्वेशन अभी से शुरू हो गया। यही कारण है कि रेलवे का संबंधित विभाग अतिरिक्त कोचों की आवश्यकताओं का आकलन कर रहा है। इसके तहत ही 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त प्रथम एसी कोच की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
यह सुविधा हापा से एक अप्रैल से और बिलासपुर से तीन अप्रैल से उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा 12949/12950 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त प्रथम एसी कोच की पोरबंदर से सात अप्रैल और सांतरागाछी से नौ अप्रैल से जोड़े जाएंगे। आरक्षण केंद्र के सिस्टम में यह अपडेट भी हो गया, ताकि जिनको इस श्रेणी में यात्रा करनी है, वे रिजर्वेशन करा सकें।
अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेनों में लगातार अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। इसी के तहत ही बुधवार को रवाना हुई 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए गए हैं। वहीं, गुरुवार को 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-तीन कोच के साथ हावड़ा से छूटी। इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को राहत मिली।