Bilaspur Railway News: अब बिलासपुर में कोच की सफाई आटोमेटिक मशीन से
Bilaspur Railway News: कोचिंग डिपो से पहले लग रहा वाशिंग प्लांट
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 29 Sep 2021 10:25:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Sep 2021 10:25:59 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: रेलवे कोचिंग डिपो में कोच की साफ रखने के लिए न समय क बर्बादी होगी और न कर्मचारियों पर दबाव रहेगा। यहां कोच के बाहरी हिस्सों की सफाई आटोमेटिक मशीन से होगी। डिपो से पहले वाशिंग प्लांट स्थापित करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके सामने से गुजरते ही सारे कोच दोनों तरफ से चकाचक हो जाएंगे।
यह एक तरह की मशी है। जिसमें बड़ा ब्रश, जेड प्रेशर, डिर्टजेंट, केमिकल में डलता जाएग और आटोमेटिक ब्रश से कोच का पूरा हिस्सा साफ होता जाएगा। इसके लिए न तो अतिरिक्त कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी। मशीन की खासियत यह है कि इसे साफ होने के बाद कोच बेहतर ढंग से चमकता है। सबसे बड़ी राहत समय के बचत की है। अमूमन ऐसा होता है जब कोई ट्रेन विलंब से पहुंचती है तो सफाई व मेंटेनेंस काम में लगने वाले समय के कारण ट्रेन दूसरे दिन समय पर रवाना नहीं हो पाती।
एक ट्रेन को कोचिंग डिपो से फिट होकर निकलने में कम से कम छह से सात घंटे का समय लगता है। रेलवे का कहना है कि आटोमेटिक मशीन से समय की बचत होगी। इससे बामुश्किल सात से आट मिनट में बाहर की धुलाई हो जाएगी। एक बड़ा फायदा पानी बचत की होगी। एक निश्चित प्रेशर पर पानी बाहर निकलेगा। धुलाई के दौरान पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।
इस रफ्तार से धुलने वाली ट्रेन
जिस लाइन में प्लांट स्थापित किया जा रहा है। वहां से कोचों की सफाई के लिए किसी भी ट्रेन को आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलानी होगी। इसी गति पर ही मशीन बेहतर ढंग से काम करेगी। इसकी क्षमता 24 घंटे में 250 कोच की होगी।