बिलासपुर। Bilaspur Railway News: यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। 08237/08238 कोरबा- अमृतसर त्रि - साप्ताहिक एक्सप्रेस, 08215/ 08216 दुर्ग- ऊधमपुर साप्ताहिक स्पेशल, 02893/ 0294 बिलासपुर- पटना साप्ताहिक स्पेशल और 02883/ 02884 दुर्ग- निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन समाप्त नहीं होगा, बल्कि यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा दिसंबर तक मिलेगी। रेलवे ने चारों ट्रेनों का विस्तार कर दिया है। चारों ट्रेनें प्रमुख है। कोरोना संक्रमण की वजह से नियमित की बजाय स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है।
जिससे की यात्रियों को परेशानी न हो और आसानी से गंतव्य तक पहुंच सके। स्पेशल के साथ- साथ परिचालन के लिए एक अवधि का निर्धारण भी किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या व उनकी मांग को देखते हुए परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत इन चारों ट्रेनों की सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में कोरबा - अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 25 जून तक और अमृतसर- बिलासपुर ट्रेन को 27 जून तक ही चलाने की घोषणा की गई थी। पर अब यह ट्रेन 29 व 31 दिसंबर तक चलेगी।
इसी तरह 23 जून तक चलने वाली दुर्ग - ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर और ऊधमपुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक, बिलासपुर - पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 जून की जगह 24 दिसंबर व पटना- बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून की जगह 26 दिसंबर तक पटरी पर दौड़ती रहेगी। इसके अलावा दुर्ग- निजामुद्दीन स्पेशल 30 दिसंबर व निजामुद्दीन- दुर्ग स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलती रहेगी।
पूर्व में इस ट्रेन को 28 व 29 जून तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तो दी है पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ दिशा- निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत सफर के दौरान सभी यात्रियों को कोविड- 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा करने के निर्देश दिए गए हैं।