Bilaspur Railway News: अब सप्ताह में चार दिन चलेगी एलटीटी - हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन, नहीं होगी परेशानी
Bilaspur Railway News: दो अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगी राहत
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 18 Mar 2021 05:28:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Mar 2021 05:28:45 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हावड़ा (02101/02102 ) पूजा स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में चार चलेगी। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे परिचालन दिन दो दिन और बढ़ाया है। यह व्यवस्था एलटीटी से दो अप्रैल और हावड़ा से चार अप्रैल से लागू होगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। हावड़ा- मुंबई मार्ग पर चलने यह मुख्य ट्रेनों में से एक हैं। कोरोना की वजह से इस ट्रेन को पूजा स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है। सप्ताह में दो दिन ही परिचालन होने के कारण यात्रियों को परेशानी भी हो रही थी।
वह चाह रहे थे कि कम से कम परिचालन दो दिन और बढ़ जाए। इससे मुंबई या हावड़ा पहंुचने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इस रेलमार्ग पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा। रेलवे उनकी समस्या को महसूस की। यही वजह है कि मांग भी पूरी कर ली गई। इस नई व्यवस्था के तहत 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी।
इसी तरह 02102 हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को छूटेगी। कोच में कुछ संशोधन किया गया है। इसके तहत अब ट्रेन छह एसी -3, दो एसी-2 , एक एसी -1, आठ स्लीपर कोच के साथ चलेगी। पहले कोच की संख्या कम थी। ट्रेन में दो एसएलआर व दो पावरकार के अलावा एक पेंट्रीकार भी जोड़े जाएंगे। ताकि यात्रियों का खानपान को लेकर किसी तरह की दिक्कत न हो। हालांकि अभी पेंट्रीकार में भोजन नहीं बनेगा। इसके कर्मचारी यात्रियों को केवल पैकेट बंद सामान ही बेचेंगे।