Bilaspur News:अब यात्रियों को तीन अक्टूबर तक मिलेगी हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद –रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में इसे 29 अगस्त तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, अब
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 26 Aug 2023 04:25:37 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Aug 2023 04:25:37 PM (IST)

बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद –रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में इसे 29 अगस्त तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, अब यात्री कुछ दिन तक इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
हालांकि अक्टूबर के बाद दोबारा परिचालन अवधि बढ़ेगी। दरअसल यह ट्रेन कोरोना से पहले नियमित चलती थी। जब कोरोना सामान्य हुआ और इसे चलाने का निर्णय लिया गया था, ट्रेन स्पेशल कर दी गई है। जिसके चलते यात्रियों को किराए के नाम पर अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ रही है।
यह ट्रेन 07051 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनकर छूटती है। वहीं विपरित दिशा से प्रत्येक मंगलवार को 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रवाना होती है। यात्रियों की सुविधा के लिहाज से यह महत्पूर्ण ट्रेन है। यही वजह है कि यह पहले नियमित बनकर सप्ताह में दिन चलती थी। अभी भी उसी दिन चलती है, अंतर केवल इतना है कि इसे स्पेशल बना दिया गया है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन पांच एसी - थ्री, दो एसी - टू टायर, 12 स्लीपर, तीन सामान्य 24 कोच से ही चलेगी।
अजमेर एक्सप्रेस शेगांव व मेल ठहरेगी जलंब स्टेशन में
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली तीन ट्रेनों का तीन अलग- अलग स्टेशनों में अस्थाई रूप से ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 20823/20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस का शेगांव रेलवे स्टेशन, 12809/12810 हावड़ा–मुंबई मेल जलंब स्टेशन व 11039/11040 कोल्हापुर - गोंदिया एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा छह माह के लिए मिलेगी।
इसके तहत 28 अगस्त पुरी से रवाना होने वाली 20823 पुरी - अजमेर एक्सप्रेस शेगांव रेलवे स्टेशन में 22: 09 बजे पहुंचेगी और 22.10 बजे रवाना होगी। इसी तरह अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर - पुरी एक्सप्रेस इस रेलवे स्टेशन में 15:34 बजे पहुंचकर 15:35 बजे रवाना होगी। 12809 मुंबई - हावड़ा मेल एक्सप्रेस जलंब रेलवे स्टेशन में 5:43 बजे पहुंचकर 5:44 बजे और हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा - मुंबई मेल एक्सप्रेस इस स्टेशन में 19:13 बजे पहुंचकर 19:14 बजे छूटेगी। 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस तारगाव रेलवे स्टेशन में 17:54 बजे पहुंचकर 17:55 बजे और 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस 8:04 बजे पहुंचकर 8:05 बजे रवाना होगी।