नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अब बेहद आसान हो गया है। जिस तरह से कोरोना काल के दौरान को-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा था और उसकी जानकारी रखी जाती रही, उसी तर्ज पर बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी रखी जाएगी। इससे महज एक क्लिक में कितने टीके लगे हैं और कौन से टीका नहीं लगा है, इसकी जानकारी मिल जाएगी, इसके बाद टीका लगाया जा सकेगा। यह पोर्टल देश के हर टीकाकरण केंद्र में काम करेगा और हितग्राही देश के किसी भी हिस्से में रहते हुए टीकाकरण करा सकेंगे।
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के टीकाकरण में कई बार अभिभावक ही लापरवाही बरतने लग जाते हैं, ऐसे में समय पर उन्हें टीका नहीं लग पाता है, लेकिन यू-विन एप इन बातों की निगरानी करेगा और जैसे ही किसी बच्चे का टीकाकरण का समय आएगा, उनके माता-पिता के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि इस तारीख को अपने बच्चे को टीका लगना है। इसी तरह जिन अभिभावक को टीका लगने की जानकारी है, वे इस पोर्टल के माध्यम से पहले ही टीकाकरण का स्लाट बुक कर लेंगे और सीधे किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर आसानी से टीका लगवा सकेंगे।
वहीं गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगता है, लेकिन कई बार उनका टीकाकरण भी प्रभावित हो जाता है। इसका असर जच्चा और बच्चा दोनों पर पड़ता है। इन तरह की तमाम दिक्कतों को देखते हुए ही यू-विन एप से टीकाकरण कार्यक्रम को सरल बना दिया गया है। इस पोर्टल से यह भी पता चल सकेगा कि बच्चे को कितना टीका लगा है। यह पोर्टल लांच कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इसके माध्यम से टीकाकरण सरल हो जाएगा।
दिया गया प्रशिक्षण
यू-विन पोर्टल में एंट्री करने संबंधी जानकारी देने के लिए ही स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण से जुड़े तमाम कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा़ मनोज सेमुअल ने यह प्रशिक्षण दिया है। इसमें बताया गया कि कैसे पोर्टल में बच्चे का नाम और उसे लगे टीकाकरण की जानकारी अपलोड करना है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की भी जानकारी अपलोड करना है, ताकि निकट भविष्य में जिनका टीकाकरण चल रहा है, वे भी इस पोर्टल से लाभांवित हो सकें।
ऐसे मिलेगी जानकारी
कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप पर दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यू-विन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। ठीक वैसे ही बच्चे की डेट आफ बर्थ डालते ही लगने वाले वैक्सीन की पूरी डिटेल दिखने लगेगी। इसी तरह गर्भवती महिला अपने नाम से टीकाकरण की जानकारी ले सकेंगी।
वर्जन
यू-विन पोर्टल शुरू हो चुका है। इससे शून्य से पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण बेहद आसान हो जाएगा। हितग्राही पोर्टल के माध्यम से देश के किसी भी टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण करा सकेंगे।
डा़ मनोज सैमुअल, जिला टीकाकरण अधिकारी