बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर में ट्रेन हादसे के कारण बिलासपुर से गुजरने वाली दो ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। उत्कल एक्सप्रेस का जहां रेलमार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वहीं कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कत भी हुई।
यह बड़ा रेल हादसा है। हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन जोनल स्टेशन में यात्रियों के बीच केवल इसी रेल हादसे की चर्चा रही। आमतौर पर हादसा कहीं भी हो इसका प्रभाव सभी जोन की ट्रेनों पर पड़ता है। इस घटना के कारण भी रेलवे को एकाएक मार्ग परिवर्तित करने की आवश्यकता पड़ी। शुक्रवार को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा-संबलपुर-अगुंल-कटक होकर पुरी पहुंचेगी।
इसके अलावा शनिवार को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद रही। इसके अलावा साथ ही शनिवार को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस व 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग यानी कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब रेलमार्ग से योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा कोई और ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई है। इस मार्ग की अन्य ट्रेनें यथावत व निर्धारित समय पर चल रही हैं।
जोनल स्टेशन में हेल्प डेस्क, नंबर भी जारी
ओड़िशा में रेल हादसे के कारण जोन ने भी यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है। सोमवार तक यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हावड़ा, खड़गपुर समेत अन्य जगहों का हेल्प लाइन नंबर भी हेल्प डेस्क में उपलब्ध है। यह सुविधा इसलिए दी गई है कि कहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में बिलासपुर या आसपास के क्षेत्रों के अगर कोई यात्री होंगे, तो उनके स्वजन को जानकारी व सहयोग मिल सके। हालांकि अभी तक हेल्प डेस्क में जानकारी लेने के लिए नहीं पहुंचा है। इसे राहत की बात कहा जा सकता है।