बिलासपुर। जिले के दो आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नर्सरी कक्षा की शुरुआत होने जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक के निर्देश पर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। 15 से 20 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन, जिले में मात्र दो स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। इसमे प्रवेश लेने वाले बच्चों के घर से स्कूल की निश्चित दूरी के नियम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। इससे शहर के अलग-अलग क्षेत्र के अभिभावक भी आनलाइन आवेदन करने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं।
स्कूल से दूर रहने वाले अभिभावक अभी से आने-आने के खर्च वहन करने के बारे में सोच में पड़ गए हैं। छोटे बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से वापस घर तक सुरक्षित पहुंचाना चुनौती भरा काम है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दूरी को लेकर गाइडलाइन स्पष्ट नहीं की गई है। इसके चलते दूर में रहने वाले अभिभावक अमसमंजस की स्थिति में हैं। शुरुआती चरण में दो स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपतराय में नर्सरी कक्षा शुरू की जा रही है। लेकिन, शिक्षा सत्र को शुरू हुए ढाई माह हो बीत चुके हैं, लेकिन, अभी तक नर्सरी कक्षा की पढ़ाई तो दूर, एडमिशन की प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो सकी है। बच्चों के पालक दोनों स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है
सेटअप तैयार करने में लगे हैं अधिकारी
दोनों स्कूलों में नर्सरी क्लास शुरू करने के लिए अधिकारी सेटअप तैयार करने में जुटे हैं। खिलौने से लेकर अन्य पढ़ाई सामग्रियों की खरीदी की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही क्लास को रंग रोगन किया जा रहा है। पूरी तैयारी होने के बाद पढ़ाई शुरू करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने कहा कि नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए तैयारी चल रही है। बहुत जल्द पढ़ाई शुरू हो जाएगी।