Bilaspur Crime News: पुलिस के दावों की खुली पोल फिर सक्रिय हुए सट्टेबाज
Bilaspur Crime News: सिविल लाइन पुलिस ने मंगला में सट्टापट्टी लिखने वाले सटोरिए को पकड़ा
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 08 Aug 2021 05:35:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Aug 2021 05:35:25 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: शहर में जुआ-सट्टा बंद होने के दावों की पोल फिर से खुलने लगी है। शहर के चौक-चौराहों पर सट्टेबाजों के कर्मचारी फिर से सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को सिविल लाइन पुलिस ने मंगला स्थित कृष्णा अस्पताल के पास सट्टापट्टी लिख रहे युवक को पकड़ लिया। उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खानापूर्ति कर ली है। एसपी दीपक झा ने कार्यभार संभालते ही सभी राजपत्रित अफसरों के साथ ही थानेदारों को सख्त हिदायत दी है।
उन्होंने जुआ-सट्टा व शराब जैसे अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। इस बीच एसपी झा को दिखाने के लिए शहर के थानेदारों ने अपने-अपने इलाकों के चर्चित सट्टेबाजों की धरपकड़ की। इस दौरान उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में गैरजमानतीय प्रकरण भी दर्ज किए गए। लेकिन, थानेदारों का यह खेल महज कुछ ही दिन ही चले। इसके बाद फिर से सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। उनके कर्मचारी भी चौक-चौराहों पर सट्टापट्टी लिखते नजर आ रहे हैं।
शनिवार को सिविल लाइन पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान खबर मिलते ही मंगला स्थित कृष्णा अस्पताल के बाजू में शेख अरमान पिता शेख सब्बीर सट्टा खिला रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घेराबंदी कर मंगला के सटोरिया शेख अरमान को पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने एक हजार पांच सौ 40 स्र्पये, सट्टापट्टी, पेन वगैरह जब्त किया गया है। आरोपित सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फिर से सवाल उठने लगा है कि एसपी के फरमान के बाद शहर में सट्टा