Bilaspur Railway News: खोंगसरा में चालक- परिचालक लाबी बनाने का विरोध, डीआरएम से मिले रनिंग कर्मचारी
Bilaspur Railway News: 60 कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, कर्मचारी के साथ स्वजनों में भी चिंता
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 12 Aug 2021 04:30:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Aug 2021 04:30:50 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: रेल मंडल के कटनी रेल मार्ग पर स्थित खोंगसरा रेलवे स्टेशन में चालक- परिचालक लाबी बनाने का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम व जोन के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान निर्णय वापस लेने की मांग की। सबसे पहले प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम आलोक सहाय से मुलाकात की। इसके बाद सीओएम के पास पहुंचे और लाबी बनने के बाद चालक, सहायक चालक व गार्ड को आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया।
पदाधिकारियों का कहना था कि खोंगसरा छोटी जगह है। यहां लाबी बनाने का औचित्य समझ से परे हैं। वहां न तो बेहतर स्कूल है और अस्पताल उपलब्ध है। दैनिक उपयोग की वस्तुएं तक मिलना मुश्किल होता है। इस परिस्थिति में चालक, सहायक चालक व गार्ड कैसे परिवार के साथ रहेंगे। रेलवे बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार भी यह जगह उपयुक्त नहीं है। लाबी बड़े स्टेशनों में बनाया जाता है ताकि रेलकर्मी परिवार के साथ रह सके। ढंग से कर्मचारियों के लिए मकान तक नहीं है। पानी, बिजली जैसी समस्याएं भी है।
लाबी भी एक कमरा को रंग- रोगन कर बना दिया गया है। उनका कहना था कि यदि यहां लाबी बनाया गया तो इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा। मालूम हो कि रेल प्रशासन ने लाबी बनाने के साथ 60 कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी है। जिसमें 20 चालक, 20 सहायक चालक और 20 गार्ड शामिल है। आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी व उनके स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने उनकी समस्याएं तो सुनीं है। पर यह विरोध कितना कारगर साबित होगा कि आने वाले दिनों में पता चलेगा।