Bilaspur News: प्रमुख व्यापारिक व ऐतिहासिक बाजारों में से एक है हमारा शनिचरी बाजार
बिलासपुर के आर्थिक विकास की बड़े बाजार के रूप में यही से रखी गई थी नींव
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 10 Jun 2023 01:06:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Jun 2023 01:06:01 PM (IST)

बिलासपुर का इतिहास तो वैसे तो लगभग 500 साल पुराना है, लेकिन शहर उस समय एक छोटा सा कस्बा की तरह ही था। लंबा सफर करने वाले कुछ देर इस नगरी में ठहर कर आगे के सफर पर निकलते थे। तब ज्यादातर लोग बिलासपुर के शनिचरी बाजार क्षेत्र में ही रुका करते थे।
इसकी वजह यह थी उस दौर में भी कुछ दुकानें हुआ करती थीं। वहां खाने पीने की चीजें मिल जाती, ऐसे में साल दर साल भले ही धीमी गति से दुकानें खुलती रही। इस वजह से शनिचरी बाजार क्षेत्र बिलासपुर का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र बनने लगा।
बीते 100 साल में शनिचरी बाजार तेजी से विकसित हुआ है, जो अब ऐतिहासिक महत्व रखने के साथ ही बिलासपुर के आर्थिक विकास का गवाह बन चुका है। वर्तमान में भी जिले का प्रमुख बाजार बनकर जिलेवासियों की हर जरूरत के सामान उपलब्ध कराने का काम बखूबी करते आ रहा है।
आज यह बाजार इतना ज्यादा विकसित हो चुका है कि छोटे से लेकर बड़े से बड़ा सामान तक इस बाजार में उपलब्ध है। इसी वजह से आज शहर में कई उन्नत बाजार होने के बाद भी शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले कुछ सामान लेना हो तो वे शनिचरी बाजार की दौड़ लगाते हैं और उन्हें उन्हें अपनी पसंद का सभी सामान आसानी से मिल जाता है।
इनके प्रमुख बाजार हैं यहां
वैसे तो शनिचरी बाजार में सभी प्रकार के सामान मिल जाते हैं। यहां पर 1200 से ज्यादा दुकाने हैं जो लगभग एक किलोमीटर के दायरे में हैं। यहां पर कृषि बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी बाजार, फिश मार्केट और मनिहारी बाजार ने बड़ा रूप ले लिया है।
खासकर शनिचरी बाजार का भक्त कंवर राम कपड़ा बाजार और शनिचरी बाजार मुख्य मार्ग स्थित कृषि बीज, खाद से संबंधित बाजार में जिले के साथ आसपास के जिले के लोग भी बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।