Bilaspur News :पहाड़ बछाली प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर, जान को खतरा
नीचे फ्लोर में आफिस से लेकर किचन रूम तक छत से पानी रिसाव के कारण पानी भर जा रहा है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 22 Sep 2021 05:12:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Sep 2021 05:12:22 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: जनपद पंचायत कोटा बेलगहना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडबछाली के आश्रित ग्राम पहाड़ बछाली में शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर होन के बाद स्कूली बच्चों की क्लास लग रही है। इसे लेकर सरपंच ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कर शीघ्र ही भवन निर्माण की बात कही है।
स्कूल में आफिस से लेकर किचन रूम तक दीवार में सीपेज और दरारें हैं। छत की स्थिति इतनी दयनीय है कि मलबा टूट टूट कर नीचे गिर रहा है। छत से बारिश का पानी रिस रहा है। नीचे फ्लोर में आफिस से लेकर किचन रूम तक छत से पानी रिसाव के कारण पानी भर जा रहा है।
स्कूल की हालत देखकर पालक भी चिंतित हैं कि कहीं भवन गिर न जाए। उनका कहना है कभी भी कोई भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यहां पदस्थ शिक्षक भी अपनी जान की परवाह किए वगैर निष्ठा पूर्वक
स्कूल संचालित कर रहे हैं। इस संंबंध में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को स्कूल की जर्जर स्थिति के संबंध में अवगत करा दिए हैं।
अभी तक कोई आदेश निर्देश नहीं आया हैं। उनका जो भी आदेश होगा हम वो आदेश का पालन करने को तैयार हैं तो वही स्कूल की जर्जर स्थिति के संबंध में उप सरपंच राजेश्वर पांडेय ने बताया कि स्कूल की जर्जर स्थिति के संबंध में जनपद पंचायत, जिला पंचायत के अलावा विधायक डा. रेणु जोगी को भी अवगत करा चुके हैं। हर जगह से आश्वासन ही मिली है, पर अभी तक कोई हल नहीं है।
स्कूली बच्चों और शिक्षकों की जान खतरे में
उप सरपंच राजेश्वर पांडेय ने बताया कि स्कूल की हालत खराब है। बच्चे और शिक्षकों की जान खतरे में है। अगर जल्द ही स्कूल की समस्या का निराकरण नही होगा तो वो उपसरपंच पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। शासन प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।